सीएससी का बीडीओ ने किया औचक निरीक्षण, मिली गड़बड़ी
सीएसपी संचालक को किया शो-कॉज, सही जवाब न देने पर होगी कार्रवाई
एक हजार रुपये लेकर राशन कार्ड बनाने की मिली थी शिकायत प्रतिनिधि, रानीश्वर बीडीओ राजेश कुमार सिन्हा ने मंगलवार को पाथरा के सीएससी संचालक गुलाम हुसैन के सीएससी का औचक निरीक्षण किया. सेंटर पर एक हजार रुपये लेकर राशन कार्ड बनाने की शिकायत मिली थी. उसी शिकायत पर बीडीओ ने औचक निरीक्षण किया. नये राशनकार्ड भी इनके द्वारा संबंधित व्यक्ति को उपलब्ध कराये जाने की शिकायत मिली थी. ऑनलाइन बनाने के लिए पचास रुपए की दर निर्धारित है. सेंटर में सरकारी योजनाओं के ऑनलाइन करने के लिए शुल्क चार्ट भी नहीं पाया गया. संचालक ने संतोषजनक जवाब नहीं दिया. बताया गया कि नये राशन कार्ड दुमका से प्रिंट कराकर उनके द्वारा लाभुक को उपलब्ध कराया जाता है, जो विभागीय नियमानुसार नहीं है. नया राशन कार्ड विभाग द्वारा पीडीएच डीलर के माध्यम से ही उपलब्ध कराया जाता है. सेंटर संचालक गुलाम हुसैन से शो-कॉज किया गया, जवाब मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी. मौके पर जेइ व अन्य शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
