दुस्साहस : पूर्व सैनिक और बेटे को पोल से बांधकर पीटा, बेटे की मौत, पत्नी पर लगाया डायन-बिसाही का आरोप
Crime News Dumka: दुमका में कुछ लोगों ने एक पूर्व सैनिक और उसके बेटे को पोल से बांधकर लोहे के रॉड से पीटा. पत्नी पर डायन-बिसाही का आरोप लगाकर उसके साथ भी मारपीट की. पत्नी ने सास के साथ भागकर किसी तरह जान बचा ली, लेकिन बदमाशों की पिटाई से पूर्व सैनिक के बेटे की मौत हो गयी.
Crime News: दुमका जिले के मुफस्सिल थाना अंतर्गत सदर प्रखंड की माल भंडारो पंचायत के पकड़िया गांव में पूर्व सैनिक की पत्नी चुड़की रानी पर डायन-बिसाही का आरोप लगाते हुए मारपीट की गयी. उसे बचाने के लिए उसकी बहू गयी, तो उसके साथ भी मारपीट की गयी. किसी तरह साह-बहू ने भागकर अपनी जान बचायी. बीच-बचाव करने गये पूर्व पूर्व सैनिक बथन राणा और उनके बेटे नरेश राणा को पोल में बांधकर लोहे के रॉड से पीटकर अधमरा कर दिया. बदमाशों ने बथन राणा के हाथ में गोली मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गये. उधर, अस्पताल में इलाज के दौरान उनके बेटे नरेश राणा की मौत हो गयी.
परिजनों ने इन लोगों पर लगाया मारपीट करने का आरोप
पीड़ित के परिजनों ने मारपीट करने वालों में गुलाब मड़ैया, डीबू मड़ैया, बबलू मड़ैया, चुन्नूलाल मड़ैया, रूबीलाल मड़ैया की संलिप्तता बतायी है. कहा है कि गुलाब मड़ैया और उसके परिवार के अन्य सदस्यों ने घटना को अंजाम दिया है. इस पूरे घटनाक्रम में गांव का कोई व्यक्ति उनके सहयोग के लिए आगे नहीं आया. किसी तरह सूचना दुमका में रहने वाली बेटी मीनू को मिली, तो उसने दुमका मुफस्सिल थाने की पुलिस को जानकारी दी. मीनू अपने भैया, भाभी, पिता और मां को लेकर अस्पताल जा रही थी. रास्ते में उसे पुलिस की गाड़ी दिखी, तो उन लोगों ने घटनाक्रम से अवगत कराया.
प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी: Child Mental Health : बच्चे हो रहे हैं दबंग, रेप और आत्महत्या करने में भी नहीं करते संकोच, जानिए क्या है वजह
बेटी मीनू का आरोप- नक्सल विचारधारा का है गुलाब
नरेश की बहन मीनू ने कहा कि गांव में रहने वाला गुलाब मड़ैया दबंग है. वह अपने पिता की तबीयत खराब रहने पर उसकी मां पर डायन-बिसाही का आरोप लगाया करता था. इन्हीं सब विवादों के बाद नरेश के परिवार ने मुफस्सिल थाने में शिकायत की थी. यह बात अगस्त 2024 की है. इस शिकायत के बाद पुलिस ने उसे थाने में बुलवाया था. तब उसने यह कहकर सुलह कर लिया था कि बथन राणा उनके बड़े पिताजी की तरह हैं और चुड़की बड़ी मां की तरह. अब इस तरह का आरोप-प्रत्यारोप वह नहीं करेगा. इसके बाद भी वह अक्सर इस परिवार को जान से मारने की धमकी दिया करता था. मीनू के मुताबिक, गोबिंद मड़ैया नक्सल विचारधारा का और आपराधिक प्रवृति का व्यक्ति है. मीनू के आरोपों के मुताबिक, गोबिंद ने उसके पिता के हाथ पर गोली भी चलायी है, जिससे उनकी हथेली में गहरा जख्म हुआ है.
क्या कहते हैं एसपी
दुमका के एसपी पीतांबर सिंह खेरवार ने कहा है कि घायल अवस्था में पिता-पुत्र को फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के क्रम में बेटे की मौत की सूचना मिली है. पुलिस जांच कर रही है. डायन-बिसाही के आरोप से जुड़ा क्या मामला है, इसकी जांच की जायेगी. दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी. घटना को अंजाम देने वाले जल्द पुलिस की हिरासत में होंगे.
इसे भी पढ़ें
झारखंड में नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम, टोंटो के जंगल में मिला हथियारों का जखीरा
साइबर ठगी का सदमा सह न सका झारखंड का किसान, 68 हजार रुपए गंवाने के बाद लगा ली फांसी
Weather Today: रांची, जमशेदपुर समेत कई जिलों में पारा गिरा, झारखंड में 2-4 डिग्री तक और घटेगा पारा
