भाकपा–माले ने विनोद मिश्र का स्मृति दिवस मनाया

आयोजन दुमका स्थित पुराने समाहरणालय परिसर में किया गया, जहां पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनकी तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर नारे लगाये.

By ANAND JASWAL | December 18, 2025 9:26 PM

प्रतिनिधि, दुमका भाकपा–माले ने पार्टी के पूर्व महासचिव विनोद मिश्र की 27वीं स्मृति दिवस पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए इस दिन को संकल्प दिवस के रूप में मनाया. आयोजन दुमका स्थित पुराने समाहरणालय परिसर में किया गया, जहां पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनकी तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर नारे लगाये. अध्यक्षता सुभाषचंद्र मंडल ने की, जबकि संचालन भुण्डा बास्की ने किया. जिला संयोजक एवं राज्य कमेटी सदस्य भुण्डा बास्की ने कहा कि विनोद मिश्र ने 1970 के दशक की चुनौतियों और 1990 के दशक में संघ–भाजपा के खतरों के बावजूद पार्टी को मजबूत व संगठित बनाया. उन्होंने पार्टी को संकीर्णता और कट्टरता से निकालकर व्यापक जनसंघर्षों की ओर अग्रसर किया. सुभाषचंद्र मंडल ने कहा कि आज संविधान, लोकतंत्र और प्राकृतिक संसाधनों पर खतरा है. उन्होंने कार्यकर्ताओं से विनोद मिश्र के विचारों को आत्मसात कर संगठन को मजबूत करने का आह्वान किया. मौके पर बैकुंठ शर्मा, चंडीचरण महतो, भुटकी रानी, कियामुनी मरांडी, प्रीति देवी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है