प्रमुख : सुलभ तरीके से बनें आय व निवास प्रमाण-पत्र, मनरेगा में बंद हो अवैध उगाही

राष्ट्रीय परिषद के कन्हाई माल ने कहा कि आज गरीबों को अपने हक और अधिकार के लिए इधर-उधर भटकना पड़ रहा है. कर्मचारी, अधिकारी बिना रिश्वत लिए कोई काम नहीं करते.

By ANAND JASWAL | October 14, 2025 7:04 PM

मांग. विभिन्न मांगों को लेकर सीपीआइ नेताओं ने दिया धरना, कहा प्रतिनिधि, सरैयाहाट विभिन्न मांगों को लेकर मंगलवार को भाकपा के द्वारा पार्टी के नेता रामचंद्र हेंब्रम के अगुवाई में प्रखंड सह अंचल मुख्यालय में धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया. इस दौरान राष्ट्रीय परिषद के कन्हाई माल ने कहा कि आज गरीबों को अपने हक और अधिकार के लिए इधर-उधर भटकना पड़ रहा है. कर्मचारी, अधिकारी बिना रिश्वत लिए कोई काम नहीं करते. इस वजह से आम आदमी को अब अपनी आवाज को उठाने के लिए आगे आना होगा. पार्टी के द्वारा धरना के दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी को एक मांग पत्र सौंपा गया. भूमि बैंक को रद्द कर गैरमजूरवा जमीन का लगान कटना, आय, निवासी और जाति प्रमाण-पत्र सुलभ तरीके से उपलब्ध कराने, मनरेगा में राशि की अवैध उगाही को बंद करने, राशन कार्ड से गरीबों के हटाये गये नाम को पुनः जोड़ने, कुरमाहाट से विदेशी शराब की दुकान को हटाने, किसानों का केसीसी लोन माफ करने, किसानों के लिए लैंप्स में गेहूं बीज उपलब्ध कराने सहित अन्य कई बिंदु थे. धरना प्रदर्शन के दौरान सीपीआइ कार्यकर्ताओं ने प्रखंड मुख्यालय में भ्रष्टाचार को समाप्त करने और हंसडीहा पुलिस पर कई आरोप लगाते हुए जमकर नारेबाजी की. मौके पर पार्टी के जिला मंत्री शंभू मोहली, रामचंद्र हेंब्रम, प्रवीण कापरी, शैलेंद्र राय, पिंकी देवी, ममता देवी, मुनिलाल मोहली, रामजीवन मांझी समेत दर्जनों पार्टी के महिला पुरुष कार्यकर्ता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है