राज्य व जनता के विकास के लिए सरकार कर रही है निरंतर प्रयास : बसंत
झामुमो जिला समिति की बैठक में संगठन को मजबूत करने और गुरुजी अंतिम जोहार यात्रा की तैयारी पर हुई चर्चा
दुमका. झारखंड मुक्ति मोर्चा के जिला समिति की एक दिवसीय बैठक दुमका के सिटी गार्डन में बुधवार को आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष शिव कुमार बास्की ने की. बैठक में संगठन को मजबूत करने, दस नंबर खाता, बीएलए की तैयारी और गुरुजी अंतिम जोहार यात्रा जैसे अहम मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हुई. दुमका विधायक सह पूर्वमंत्री बसंत सोरेन ने कहा कि हेमंत सरकार ने गांव-गांव जाकर कैंप लगाकर लोगों की समस्याओं का समाधान करने का काम किया है. वृद्धों, महिलाओं और ग्रामीण क्षेत्रों के लिए विशेष योजनाएं चलाई गईं हैं, जिससे लोग अपने गांव में ही सुविधाओं का लाभ उठा सकें. उन्होंने अपने अभिभावक पार्टी के संरक्षक दिशोम गुरू शिबू सोरेन को खोने का दुख व्यक्त किया. कहा कि गुरूजी ने झारखंड राज्य के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. झारखंड राज्य का निर्माण एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है, जिसके लिए हमारे पूर्वजों ने संघर्ष किया था. उन्होंने कहा कि हम दिशोम गुरु के सपनों को साकार करेंगे और राज्य को आगे बढ़ाएंगे. कहा कि वर्तमान सरकार ने अपने वादों को पूरा करने और राज्य के विकास के लिए निरंतर प्रयास कर रही है. कहा कि सरकार को मजबूत बनाए रखना आवश्यक है क्योंकि सरकार ने हमेशा लोगों के विकास के लिए रोजगार के लिए कार्य किया है और आगे भी करते रहे. जामा विधायक डॉ लुईस मरांडी ने इस बैठक में संगठन के उद्देश्यों और योजनाओं पर चर्चा की और उन्हें लागू करने के लिए एकजुट होने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि संगठन बहुत सोच-समझकर योजना बनाती है और उसी योजना के माध्यम से पंचायत और प्रखंडों में लागू किया जाता है. इससे सुनिश्चित होता है कि संगठन के उद्देश्य और लक्ष्य पूरे हों और लोगों को इसका लाभ मिले. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार निरंतर धरातल पर कार्य कर रही है और विशेष रूप से गांव में विभिन्न कैंप और स्टॉल लगाकर लोगों को सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी दे रही है. जिससे वे इसका लाभ ले सकें. कहा सरकार का उद्देश्य है कि लोग सरकार की योजनाओं का लाभ ले सकें और उनके जीवन में सुधार हो. शिकारीपाड़ा विधायक आलोक कुमार सोरेन ने कहा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा का उद्देश्य समाज और राज्य को आगे बढ़ाने का है. खासकर इस राज्य के आदिवासी और मूलवासी कैसे आगे बढ़े इसका ध्यान रखना है. मौके पर जिला सचिव निशित वरन गोलदार, जिला जिला संगठन सचिव रवि यादव, प्रवक्ता अब्दुस सलाम अंसारी, महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष सुनीता टुडू सहित झामुमो के सभी जिला पदाधिकारी, प्रखंड अध्यक्ष व सचिव तथा पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मौजूद रहे.
कौन है सूर्या हांसदा, कभी सुना नहीं उसके बारे में : बसंत :
भाजपा के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र राय के बयान पर झामुमो विधायक बसंत सोरेन ने पलटवार किया. उन्होंने मीडिया के सवालों के जवाब में कहा कि आखिर कौन है सूर्या हांसदा? मैं उन्हें जानता नहीं. कभी सुना नहीं उसके बारे में. भाजपा अगर उसे जन नेता बता रही है तो यह गलत है. वह भाजपा के नेता होंगे, जन के नेता नहीं. सीबीआई जांच की मांग के सवाल पर उन्होंने कहा कि जिन्हें मैं जानता नहीं उस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दूंगा. उन्होंने कहा कि भाजपा के पास कोई एजेंडा नहीं है. बेवजह की बातों को हवा देना भाजपा का काम है. बहुत बड़ी पार्टी है, बडा संगठन है. लोगों को भटकाने की बजाय जन मुद्दे की बात करें. यहां की जन समस्या को उठाएं तो बेहतर होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
