बूथ स्तर पर पार्टी को मजबूत बनाने कांग्रेसियों ने लिया संकल्प

बैठक में सूरज सिंह ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस राहुल गांधी के नेतृत्व में सच्चाई और ईमानदारी से नये संगठन का निर्माण कर रही है. संगठन की मजबूती और जिला अध्यक्षों के चुनाव की तैयारियों को लेकर प्रदेश नेतृत्व ने हमें यहां भेजा है.

By ANAND JASWAL | September 4, 2025 8:59 PM

जामा-बासुकिनाथ में कांग्रेस का संगठन सृजन अभियान के तहत हुई बैठक प्रतिनिधि, जामा/बासुकिनाथ जामा और बासुकिनाथ में गुरुवार को कांग्रेस की ओर से संगठन सृजन अभियान के तहत दो महत्वपूर्ण बैठकें आयोजित की गयी. जामा के मोहलबना पंचायत भवन में हुई बैठक में एआइसीसी के सचिव सूरज सिंह ठाकुर, झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी अनुशासन समिति के अध्यक्ष व जिला प्रभारी बृजेंद्र सिंह, प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षक रिजवान अंसारी, जामा प्रखंड के प्रभारी पर्यवेक्षक प्रेम कुमार साह, जिलाध्यक्ष महेश राम चंद्रवंशी, प्रदेश प्रवक्ता श्यामल किशोर सिंह, महिला नेत्री अरबी खातून, महिला जिलाध्यक्ष मार्था हांसदा, जिला महासचिव संजीत सिंह, अरविंद कुमार, स्टीफेन मरांडी, पौलूष मुर्मू, सरयू राणा, रामनाथ दरबे, राम जीवन राउत, मुन्ना दर्वे, गुड्डू पंडित, अनवर हैदर कलाम, रितेश बेसरा, सनातन प्रीतम मंडल, महिला अध्यक्ष एलिजा बैथ मरांडी, राजकुमार दास, गोविंद राणा समेत दर्जनों कांग्रेसी नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे. बैठक में सूरज सिंह ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस राहुल गांधी के नेतृत्व में सच्चाई और ईमानदारी से नये संगठन का निर्माण कर रही है. संगठन की मजबूती और जिला अध्यक्षों के चुनाव की तैयारियों को लेकर प्रदेश नेतृत्व ने हमें यहां भेजा है. कार्यक्रम का संचालन जिलाध्यक्ष महेश राम चंद्रवंशी ने किया. प्रखंड के पंचायत अध्यक्षों और मंडल अध्यक्षों ने भी संगठन की स्थिति पर अपने सुझाव दिए. उधर, बासुकिनाथ के गणपति पैलेस में आयोजित बैठक में झारखंड कांग्रेस विधायक दल के नेता प्रदीप यादव, प्रखंड अध्यक्ष सत्यनारायण यादव, रियाज अंसारी, प्रकाश यादव, विजय मसात, जिला उपाध्यक्ष सुबोध कुमार पंडा, पिंकू पंडा, मंडल अध्यक्ष भावेश यादव, मंटू राव, वकील राव, रंजीत यादव, रमेश यादव, हीरामन मंडल, सुनील राय, संतोष यादव, राजेश शर्मा, उमेश यादव, कन्हाई रजक, दिलीप कुमार मंडल, शुभंकर भंडारी, दिनेश कुमार, जय किशोर साह, मनोज, अविनाश यादव, निरंजन यादव, पंकज रजक, भुनेश्वर यादव, प्रदीप मंडल, महादेव यादव, मुकेश कुमार समेत प्रखंड के सैकड़ों नेता व कार्यकर्ता उपस्थित थे. बैठक में जिलाध्यक्ष को लेकर रायशुमारी की गयी. सांगठनिक मजबूती पर विस्तार से चर्चा हुई. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष सत्यनारायण यादव ने की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है