मनरेगा का नाम बदलने के प्रस्ताव के विरोध में कांग्रेसियों ने किया प्रदर्शन

केंद्र सरकार द्वारा मनरेगा योजना से महात्मा गांधी के नाम को विलोपित किया गया. जिला कांग्रेस कमेटी ने जिला कांग्रेस कार्यालय से पैदल मार्च कर उपायुक्त के कार्यालय पहुंचकर दो सूत्री मांग पत्र सौंपा.

By BINAY KUMAR | December 17, 2025 11:41 PM

दुमका नगर. अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर और झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष केशव महतो कमलेश के निर्देशानुसार बुधवार को दुमका जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा जिलाध्यक्ष स्टीफन मरांडी के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने विरोध प्रदर्शन किया. उपायुक्त के माध्यम से राष्ट्रपति को दो सूत्री मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा. ज्ञात हो कि केंद्र सरकार द्वारा मनरेगा योजना से महात्मा गांधी के नाम को विलोपित किया गया. इसी आशय को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी ने जिला कांग्रेस कार्यालय से पैदल मार्च कर उपायुक्त के कार्यालय पहुंचकर दो सूत्री मांग पत्र सौंपा. विरोध प्रदर्शन में उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता श्यामल किशोर सिंह ने कहा कि देश अब किसी भी सूरत में भाजपा के हाथों सुरक्षित नहीं है. भाजपा सरकार जिस तरह की मानसिकता का प्रदर्शन कर रही है, इसी के मद्देनजर कांग्रेस के कार्यकर्ता सड़क पर उतरकर इसका विरोध कर रहे है और मनरेगा योजना से महात्मा गांधी के नाम को विलोपित करने का विरोध कर रहे हैं. इस मौके पर जिलाध्यक्ष स्टीफन मरांडी ने कहा कि मोदी सरकार नाम बदलने को छोड़कर और कुछ जानती ही नहीं. देश का बेड़ा गर्क हो रहा है, मनरेगा से महात्मा गांधी के नाम को विलेपित कर यह सरकार क्या हासिल कर लेगी. हम इस सरकार की घोर निंदा करते हैं और इस सरकार को जाना अब तय है. मौके पर पूर्व जिलाध्यक्ष महेशराम चंद्रवंशी, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रो मनोज अंबष्ठ, प्रेम कुमार साह, राजीव कुमार जायसवाल, जिला कांग्रेस के महासचिव महबूब आलम, अरविंद कुमार, नगर अध्यक्ष अलीमाम, टिंकू, स्टीफन बेसरा, दुमका प्रखंड कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुनील किस्कू, जरमुंडी प्रखंड कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सत्यनारायण यादव, अमित शर्मा, दशरथ मंडल, हारून, अशरफ सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है