Lead News : उपराजधानी में साफ-सफाई नदारद , कचरों से आ रही है बदबू

दुर्गापूजा का उत्सव शुरू होने में कुछ ही दिन शेष, दुमका के चौक-चौराहों पर कचरे का अंबार.

By ANAND JASWAL | September 6, 2025 7:08 PM

दुर्गापूजा का उत्सव शुरू होने में कुछ ही दिन शेष, दुमका के चौक-चौराहों पर कचरे का अंबार.

दुमका नगर. दुर्गा पूजा में अब कुछ ही दिन शेष रह गए हैं. शहरवासी अब धीरे-धीरे पूजा की तैयारियों में जुटने लगे हैं. वहीं पूजा समितियां भव्य पंडाल और प्रतिमा निर्माण की तैयारी में लग चुके हैं. जहां एक ओर सभी दुर्गा पूजा को लेकर काफी उत्साहित दिख रहे हैं, वहीं दूसरी ओर ऐसे पावन मौके पर शहरवासियों को गंदगी का भी सामना करना पड़ रहा है. शहर में चारों ओर गंदगी फैली हुई है. साफ-सफाई भी सही तरीके से नहीं हो पा रही है. साथ ही मंदिरों और पूजा पंडालों के आसपास भी गंदगी का अंबार देखा गया. कई स्थानों पर तो इतनी गंदगी है कि लोगों का उस रास्ते पर चलना काफी मुश्किल हो गया है और फैले कचरों से काफी बदबू भी आती है. ऐसे में शहरवासियों का मानना है कि अगर समय पर सफाई नहीं हो पाती है तो पूजा स्थलों पर चलना काफी मुश्किल हो जाएगा. साथ ही सभी पूजा समिति भी इस व्यवस्था को लेकर काफी परेशान नजर आ रहे हैं. बाबू पाड़ा से टीन बाजार जाने वाले रास्ते में यज्ञ मैदान और डंगालपाड़ा के रास्ते में कई जगहों पर कूड़ा फैला हुआ रहता है.

बाबूपाड़ा चौक में गंदगी का अंबार :

बाबू पाड़ा से टीन बाजार जाने वाले रास्ते पर कूड़े का ढेर फैला हुआ है. यहां सही तरीके से सफाई नहीं हो पा रही है, जिससे बाजार आने-जाने वाले लोगों को काफी दिक्कत हो रही है. दुर्गास्थान के पास पैथोलाॅजी लैब, दवा दुकानदार एवं कई मेडिकल क्लीनिक निडल, सीरींज से लेकर कई अन्य तरह के कचरे फेंक प्रदूषण फैला रहे हैं.

यज्ञ मैदान के पास फैला कचरा :

यज्ञ मैदान के पास सड़क पर कचरा फैला हुआ है. यहां शाम के समय कई दुकानें लगती है और यहां आये दिन सड़क पर कचरा फेंका जाता है, लेकिन सफाई सही ढंग से नहीं हो पा रही है. इस कारण सारा कचरा सड़क पर फैल जाता है. इसी यज्ञ मैदान में दुर्गापूजा पर सबसे बड़ा मेला लगेगा. रावण वध से लेकर घड़ा उतारने की प्रतियोगिता आकर्षण का केंद्र होगी.

डंगालपाड़ा मंदिर के पास फैली है गंदगी :

डंगालपाड़ा शिव मंदिर के पास गंदगी का ढेर लगा हुआ है. सफाई सही तरीके से नहीं होने के कारण सारा कचरा सड़कों पर फैल जाता है और इससे काफी बदबू भी आती है. इसके कारण आने-जाने वाले लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है और आसपास के लोग भी इससे काफी परेशान रहते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है