मुड़ाबहाल चौक पर चला स्वच्छता अभियान, भाजपाइयों ने जलाया दीप
भाजपा कार्यकर्ताओं ने सुशासन को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया. जिलाध्यक्ष ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी ने राजनीति को मूल्यों से जोड़कर नयी दिशा दी.
दुमका. सुशासन दिवस की पूर्व संध्या पर भारतीय जनता पार्टी की ओर से मुड़ाबहाल चौक स्थित भारत रत्न एवं पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा स्थल पर स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम मंडल अध्यक्ष गणपति पाल की अध्यक्षता में हुआ. संध्या के समय अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गयी. भाजपा जिलाध्यक्ष गौरवकांत ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी ने राजनीति को मूल्यों और सिद्धांतों से जोड़कर एक नयी दिशा दी. दीप प्रज्वलन के माध्यम से उनके आदर्शों को आत्मसात करने और सुशासन के संकल्प को और मजबूत करने का संदेश दिया जा रहा है. सुशासन दिवस की जिला संयोजक अंजुला मुर्मू ने कहा किअटल बिहारी वाजपेयी का संपूर्ण जीवन सुशासन, सेवा और समर्पण का जीवंत उदाहरण है. सुशासन दिवस हमें यह संकल्प दिलाता है कि शासन की हर योजना का लाभ समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक पहुंचे. कार्यक्रम में सुरेश मुर्मू, निवास मंडल, धर्मेंद्र सिंह, गुंजन मरांडी, सोनी हेंब्रम, गणपति पाल, बबलू मंडल, नवल किस्कू, दीपक स्वर्णकार, मनोज साह, मनोज सिंह पहाड़िया, ओम केसरी, दीपाली मंडल, रानी सिंह, मनोज दास, कालीन दास, बापी नारायण वैद्य, जगबंधु मंडल, लक्ष्मी नारायण पंजियारा, बलराम भंडारी, धनंजय झा, प्रदीप झा, बसंत मलिक, सत्यानारायण मलिक सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
