जनमुद्दों को लेकर डीसी व जीएम से मिलेगा सिविल सोसायटी का प्रतिनिधिमंडल

सिविल सोसायटी दुमका की आवश्यक बैठक देर शाम वीर कुंवर सिंह चौक स्थित पगला बाबा मंदिर प्रांगण में ठाकुर श्यामसुंदर सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गयी.

By RAKESH KUMAR | April 24, 2025 11:13 PM

दुमका. सिविल सोसायटी दुमका की आवश्यक बैठक देर शाम वीर कुंवर सिंह चौक स्थित पगला बाबा मंदिर प्रांगण में ठाकुर श्यामसुंदर सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. सर्वसम्मति से प्रस्ताव लिया कि सिविल सोसायटी दुमका का प्रतिनिधिमंडल बिजली विभाग के महाप्रबंधक से मिलकर निर्बाध रूप से बिजली की आपूर्ति सुनिश्चित कराने व भीषण गर्मी में बिजली की आंख-मिचौली से निजात दिलाने के लिए ज्ञापन सौंपेगा. वहीं उपायुक्त को नगर परिषद द्वारा नियमित साफ-सफाई और बरसात के पहले सभी नाला के स्लैब को हटाकर अच्छे से सफाई, पेयजल व खराब पड़े सभी चापाकल, स्ट्रीट लाइट की मरम्मति, विजयपुर मुक्तिधाम में नवनिर्मित शवदाह गृह को अविलंब शुरू करवाने से संबंधित ज्ञापन सौंपने का निर्णय लिया. बैठक के दौरान कुछ नये लोगों ने भी सदस्यता रसीद कटा कर सदस्यता ग्रहण की, जिनमें उदय सिंह, पवन सिंह, प्रदीप मिश्रा, सारंगधर झा, अशोक कुमार गुप्ता, काजेश झा शामिल हैं. बैठक में सिविल सोसायटी दुमका के अध्यक्ष राधेश्याम वर्मा, सचिव संदीप कुमार जय बमबम, अरुण कुमार सिन्हा, लक्ष्मी नारायण साह, भवानी शंकर प्रसाद, कुंदन झा, अखिलेश झा, राजेंद्र राणा, रामराज पंडित, मनोज भालोटिया आदि उपस्थित हुए. विचार प्रकट किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है