मुख्य सचिव ने की बाबा फौजदारीनाथ की पूजा-अर्चना

मंदिर के पांच वैदिक पंडितों ने षोडशोपचार विधि से पूजा करायी. पंडित सारंग झा के नेतृत्व में पंडितों के समूह ने मुख्य सचिव को संकल्प व पूजा कराया. मुख्य सचिव ने शिवलिंग के ऊपर दूध से अभिषेक कर बेलपत्र अर्पण किया.

By ANAND JASWAL | September 4, 2025 6:58 PM

पांच पंडितों ने षोडशोपचार विधि से करायी पूजा, सुरक्षा का था पुख्ता इंतजाम

प्रतिनिधि, बासुकिनाथ

भादो शुक्ल पक्ष की द्वादशी को राज्य की मुख्य सचिव अलका तिवारी बासुकिनाथ मंदिर पहुंची. मंदिर के पांच वैदिक पंडितों ने षोडशोपचार विधि से पूजा करायी. पंडित सारंग झा के नेतृत्व में पंडितों के समूह ने मुख्य सचिव को संकल्प व पूजा कराया. मुख्य सचिव ने शिवलिंग के ऊपर दूध से अभिषेक कर बेलपत्र अर्पण किया. पुरोहितों ने दूध, दही, घी, गुड़, भांग, ईख का रस, गंगाजल आदि से पंचामृत स्नान कराया. मंदिर प्रांगण में वैदिक आरती करायी. जिला प्रशासन के आला अधिकारियों से लेकर सुरक्षा कर्मियों और पुलिस बल बड़ी संख्या में तैनात थे. मुख्य सचिव को पांच सदस्यी सहयोगी पंडितों द्वारा स्वस्तिक वाचन कर बाबा फौजदारीनाथ की पूजा करायी. पुरोहितों ने मुख्य सचिव को फौजदारी बाबा का पूजन कराने के बाद माता पार्वती, काली माता व पीतांबरा भगवती, राजराजेश्वरी माता, बगलामुखी के मंदिर में भी पूजा करायी. बासुकिनाथ मंदिर में शृंगार पूजन के बाद मंदिर प्रांगण में बाबा का आरती भी की. वन विभाग विश्रामागार में मुख्य सचिव को जिला प्रशासन की ओर से गार्ड ऑफ ऑर्नर दिया गया.

पंडा समाज ने की क्यू कॉम्प्लेक्स पूर्ण करवाने की मांग

पूजा के बाद मुख्य सचिव अलका तिवारी ने पंडा समाज के सदस्यों के साथ बातचीत की. पंडा धर्मरक्षिणी सभा के अध्यक्ष मनोज पंडा ने बासुकिनाथ में क्यू कॉम्प्लेक्स के अधूरे कार्य को पूर्ण कराने की मांग की. विस्तारीकरण कर संस्कार भवन की छत पर से मंदिर प्रांगण में लैंडिंग कराने की मांग की. इससे न केवल श्रद्धालुओं को बल्कि स्थानीय लोगों को भी मंदिर में सुविधा मिलेगी. बासुकिनाथ मेला क्षेत्र में पुलिस बैरक निर्माण करवाने की मांग की. मुख्य सचिव ने मंदिर में श्रद्धालुओं की सुविधा को लेकर डीसी अभिजीत सिन्हा से भी बातचीत की. डीसी ने कहा पंडा समाज मंदिर में जिला प्रशासन को हर संवेदनशील मुद्दों पर लगातार सहयोग करता है. मुख्य सचिव ने अधूरे कार्य को पूर्ण करवाने की मांग की है.

डीसी ने मंदिर में फोटो देकर किया सम्मानित

मुख्य सचिव अलका तिवारी व उनके पति को जिला प्रशासन की ओर से मंदिर में डीसी अभिजीत सिन्हा ने उन्हें बाबा फौजदारीनाथ का स्मृति-चिह्न भेंट देकर स्वागत किया. रुद्राक्ष का माला भी भेंट स्वरूप दिया. मुख्य सचिव ने मंदिर में पूजा व्यवस्था से अभिभूत होकर प्रसन्नता व्यक्त की. भोलेनाथ से स्वास्थ्य व लंबी उम्र की कामना की. मौके पर आइजी शैलेंद्र कुमार सिन्हा, डीसी अभिजीत सिन्हा, एसपी पीतांबर सिंह खेरवार, डीडीसी अनिकेत सचान, एसी राजीव झा, एसडीओ कौशल कुमार, डीटीओ, आइटीडीए निदेशक, मंदिर प्रभारी कुंदन भगत, सीओ संजय कुमार, पुलिस निरीक्षक श्यामानंद मंडल, वरिष्ठ पुरोहित तेजनारायण पत्रलेख, पंडा धर्मरक्षिणी सभा अध्यक्ष मनोज पंडा, महामंत्री संजय झा, मंदिर न्यास परिषद सदस्य कुंदन पत्रलेख, सारंग झा, पलटू बाबा, सुमन झा, नीरज कुमार, आशीष कुमार आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है