मुख्य सचिव ने दीदी दुकान पहुंच महिला उद्यमिता को किया प्रोत्साहित

महिला उद्यमिता को प्रोत्साहित करते हुए लाभुक गौरी देवी को 30,000 रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान की

By ANAND JASWAL | September 4, 2025 7:00 PM

संवाददाता, दुमका राज्य की मुख्य सचिव अलका तिवारी ने गुरुवार को दुमका पहुंचकर मसानजोर के पास सदर प्रखंड के झाझापाड़ा गांव का दौरा किया. इस अवसर पर उन्होंने दीदी की दुकान कार्यक्रम के तहत महिला उद्यमिता को प्रोत्साहित करते हुए लाभुक गौरी देवी को 30,000 रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान की. इससे पहले लाभुक को स्वयं सहायता समूह से 30,000 रुपये व बैंक ऋण के माध्यम से 50,000 की सहायता प्राप्त हुई थी. इन निवेशों के माध्यम से उन्होंने छोटी दुकान के संचालन व विपणन को सशक्त बनाया. दौरे के दौरान मुख्य सचिव ने लाभुक से प्रतिदिन की बिक्री और मासिक आमदनी पर चर्चा की. उन्होंने कहा कि विशेषकर महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए ऐसे सूक्ष्म उद्यमों को और अधिक बढ़ावा देने की आवश्यकता है. मुख्य सचिव ने यह भी उल्लेख किया कि रास्ते में कई स्थानों पर दीदी की दुकान दिखाई दी, जो झारखंड में महिला सशक्तीकरण और आजीविका संवर्धन की दिशा में सराहनीय पहल है. इस पहल से लाभुक न केवल अपनी आजीविका को मजबूत कर रही हैं, बल्कि परिवार की आर्थिक जिम्मेदारी निभाने में भी अहम योगदान दे रही हैं. यह प्रयास महिला उद्यमिता को नयी दिशा देनेवाला साबित हो रहा है. इस दौरान उपायुक्त अभिजीत सिन्हा समेत जिला प्रशासन के वरीय अधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है