दीपावली से पहले सभी ट्रांसफॉर्मरों की करें जांच, तकनीकी खराबी से न हो बिजली बाधित: डीसी

दुमका में डीसी अभिजीत सिन्हा की अध्यक्षता में विद्युत विभाग की बैठक में दीपावली पर निर्बाध और सुरक्षित बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के विशेष निर्देश दिए गए। सभी ट्रांसफॉर्मरों का पूर्व निरीक्षण और बिजली आपूर्ति में असुविधा पर त्वरित सुधार पर जोर दिया गया। पावर मैप तैयार कर विद्युत व्यवस्था सुदृढ़ बनाने का आदेश दिया गया। मुख्यमंत्री उज्ज्वला ज्योति योजना की प्रगति की समीक्षा भी की गई और शेष गांवों में शीघ्र विद्युतीकरण कार्य पूरा करने को कहा गया। श्रम, नियोजन एवं आईटीआई से संबंधित बैठक में प्रशिक्षण केन्द्रों का निरीक्षण, प्लेसमेंट बढ़ाने, रोजगार हेतु मजदूरों का पंजीकरण और कैरियर काउंसलिंग को बढ़ावा देने के निर्देश दिए गए। युवाओं को रोजगार दिलाने हेतु ठोस पहल करने का आग्रह किया गया।

By ANAND JASWAL | October 6, 2025 7:08 PM

संवाददाता, दुमका. डीसी अभिजीत सिन्हा की अध्यक्षता में विद्युत विभाग से संबंधित बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में दीपावली के अवसर पर निर्बाध और सुरक्षित विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने को लेकर विशेष दिशा-निर्देश दिए गए. डीसी ने कहा कि शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में सभी ट्रांसफॉर्मरों की पूर्व जांच की जाए, ताकि तकनीकी खराबी या शॉर्ट सर्किट के कारण विद्युत आपूर्ति बाधित न हो. उन्होंने निर्देश दिया कि विद्युत आपूर्ति में बाधा आने पर तत्काल कार्रवाई करते हुए शीघ्र बिजली बहाल की जाए, ताकि आम जनता को परेशानी न हो. डीसी ने जिला स्तर पर पावर मैप तैयार करने का निर्देश भी दिया, जिससे विद्युत व्यवस्था को बेहतर और सुदृढ़ रूप से प्रबंधित किया जा सके. बैठक में मुख्यमंत्री उज्ज्वला ज्योति योजना की प्रगति की समीक्षा की गई. संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि शेष बचे गांवों में शीघ्र विद्युतीकरण कार्य पूर्ण किया जाए. डीसी ने स्पष्ट किया कि विद्युत आपूर्ति व्यवस्था में किसी भी प्रकार की लापरवाही स्वीकार नहीं की जाएगी. उन्होंने शिकायतों के त्वरित समाधान और आमजन को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के लिए गंभीरता से कार्य करने का निर्देश दिया. रोजगार के लिए बाहर जानेवाले मजदूरों का कैंप लगाकर करें पंजीकरण श्रम, नियोजन और आईटीआई से संबंधित समीक्षा बैठक में डीसी ने सभी ट्रेनिंग सेंटरों के नियमित निरीक्षण का निर्देश दिया. यदि कहीं कमी पायी जाती है तो उसकी जानकारी तत्काल दी जाये. उन्होंने छात्रों के प्लेसमेंट की स्थिति की समीक्षा करते हुए सभी प्रखंडों में तिथिवार प्रचार-प्रसार कर संगठित मजदूरों का पंजीकरण सुनिश्चित करने को कहा. रोजगार के लिए बाहर जाने वाले क्षेत्रों में कैम्प लगाकर पंजीकरण कराने का निर्देश दिया गया. युवाओं के मार्गदर्शन हेतु नियमित कैरियर काउंसलिंग आयोजित करने और इसके लिए मास्टर ट्रेनर तैयार करने के निर्देश भी दिए गए. जिला शिक्षा पदाधिकारी को आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा गया. दुमका, शिकारीपाड़ा, सरैयाहाट और जरमुंडी आईटीआई कॉलेजों के प्राचार्यों को छात्रों के प्लेसमेंट पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया गया. डीसी ने कहा कि अधिक से अधिक छात्रों को रोजगार दिलाने के लिए ठोस पहल की जाये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है