हर माह 100 से 150 वाहनों की करें जांच : डीसी

उपायुक्त ने जिले में अवैध खनन स्थलों को चिह्नित करने, अवैध खनन व परिवहन के मार्ग में निगरानी रखने का निर्देश दिया. जिला खनन पदाधिकारी, सीओ व थाना प्रभारी को आपस में समन्वय स्थापित कर कार्रवाई करने की बात कही. उन्होंने बॉर्डर पर विशेष निगरानी रखने का निर्देश दिया.

By ANAND JASWAL | April 28, 2025 7:52 PM

जिला टास्क फोर्स की बैठक में सीमा पर निगरानी रखने का लिया गया निर्णय संवाददाता, दुमका उपायुक्त आंजनेयुलु दोड्डे की अध्यक्षता में जिला खनन टास्क फोर्स की बैठक समाहरणालय सभागार में हुई. बैठक में उपायुक्त ने पिछले माह अवैध खनन व परिवहन की रोकथाम के लिए की गयी कार्रवाई की समीक्षा की. उपायुक्त ने जिले में अवैध खनन स्थलों को चिह्नित करने, अवैध खनन व परिवहन के मार्ग में निगरानी रखने का निर्देश दिया. जिला खनन पदाधिकारी, सीओ व थाना प्रभारी को आपस में समन्वय स्थापित कर कार्रवाई करने की बात कही. उन्होंने बॉर्डर पर विशेष निगरानी रखने का निर्देश दिया. जिला खनन पदाधिकारी ने बताया कि पिछली बैठक में दिये गये निर्देश के आलोक में 19 मार्च से अब तक अवैध परिवहन करते हुए 104 वाहनों की जांच की गयी. इसमें 80 वाहन खनन विभाग द्वारा तथा 24 वाहन परिवहन विभाग द्वारा जांच की गयी. कुल 13 वाहन जब्त किये गये. वाहन चालक पर प्राथमिकी दर्ज की गयी. उपायुक्त ने सभी थाना प्रभारी को प्रति माह हर थाने से कम से कम 100 से 150 वाहन की जांच करने का निर्देश दिया. बैठक में पुलिस अधीक्षक पीतांबर सिंह खेरवार, वन प्रमंडल पदाधिकारी सात्विक, अपर समाहर्ता राजीव कुमार, जिला खनन पदाधिकारी आनंद कुमार सहित सभी अंचलाधिकारी व अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है