चार्ली कंपनी ने जीता एनसीसी खेल प्रतियोगिता का खिताब

चतुर्थ झारखंड गर्ल्स बटालियन एनसीसी दुमका द्वारा आयोजित वार्षिक प्रशिक्षण शिविर के दौरान अंतर कंपनी खेल प्रतियोगिता हुई.

By ANAND JASWAL | August 24, 2025 7:09 PM

संवाददाता, दुमका चतुर्थ झारखंड गर्ल्स बटालियन एनसीसी दुमका द्वारा आयोजित वार्षिक प्रशिक्षण शिविर के दौरान अंतर कंपनी खेल प्रतियोगिता हुई. “स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का वास होता है” की कहावत को चरितार्थ करते हुए कैडेट्स ने उत्साह और अनुशासन के साथ विभिन्न खेलों में भाग लिया. इस दौरान रस्साकशी और फुटबॉल टूर्नामेंट प्रमुख आकर्षण रहे. रस्साकशी में चार्ली कंपनी ने शानदार तालमेल और दमखम दिखाते हुए प्रथम स्थान हासिल किया, जबकि ब्रावो कंपनी उपविजेता रही. चार्ली की टीम में जामताड़ा कॉलेज, केजीबीवी शिकारीपाड़ा और केजीबीवी रानीश्वर की कैडेट्स शामिल थीं. फुटबॉल टूर्नामेंट का रोमांचक फाइनल भी चार्ली और ब्रावो कंपनी के बीच खेला गया. बारिश और फिसलन भरे मैदान के बावजूद कैडेट्स ने जबरदस्त खेल भावना दिखायी. चार्ली कंपनी ने दृढ़ इच्छाशक्ति और बेहतर तालमेल के बल पर खिताब अपने नाम किया. कमांडिंग ऑफिसर कर्नल अनिल कुमार ने विजेता और उपविजेता टीमों के प्रदर्शन की सराहना करते हुए कहा कि कैडेट्स का कभी हार न मानने वाला जज्बा ही उनकी सबसे बड़ी ताकत है. प्रशिक्षकों ने भी कैडेट्स की मेहनत और उत्साह की सराहना करते हुए उन्हें भविष्य में और अधिक मेहनत करने के लिए प्रेरित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है