दुमका में सीबीआइ की दबिश, इंजीनियर के घर छापेमारी

दुमका में सीबीआई की दबिश, गिलानपाड़ा में इंजीनियर के घर छापेमारी

By ANAND JASWAL | December 24, 2025 8:30 PM

आय से अधिक संपत्ति मामले में भुवनेश्वर में दर्ज है केस, कई कागजात जब्त संवाददाता, दुमका हाल के दिनों में दुमका में प्रवर्तन निदेशालय (इडी) और एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) के बाद अब केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआइ) की सक्रियता से प्रशासनिक और राजनीतिक हलकों में हलचल तेज हो गयी है. बुधवार की सुबह सीबीआइ की टीम ने दुमका शहर के गिलानपाड़ा मोहल्ला स्थित मोहम्मद कासिब के पैतृक आवास पर छापेमारी की. प्राप्त जानकारी के अनुसार, मोहम्मद कासिब वर्तमान में भुवनेश्वर में इंजीनियर के पद पर कार्यरत हैं. बताया जा रहा है कि उनके विरुद्ध भुवनेश्वर में आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने का मामला दर्ज है. इसी मामले के तहत सीबीआइ ने एक साथ कई ठिकानों पर कार्रवाई करते हुए कासिब के दुमका स्थित पैतृक आवास पर छापेमारी की. बताया जाता है कि धनबाद से पहुंची सीबीआइ की चार सदस्यीय टीम ने गिलानपाड़ा स्थित घर में करीब चार घंटे तक गहन तलाशी ली. इस दौरान टीम ने घर से कई महत्वपूर्ण दस्तावेज जब्त किये, जिसके बाद टीम वापस लौट गयी. हालांकि, छापेमारी को लेकर सीबीआइ की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है. टीम के सदस्य इस संबंध में कुछ भी कहने से बचते नजर आये. सीबीआइ की इस कार्रवाई के बाद दुमका शहर में दिनभर चर्चाओं का माहौल बना रहा और लोग मामले को लेकर तरह-तरह की अटकलें लगाते रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है