जामजुड़ी में लकड़ी लदा ट्रक व हाइड्रा जब्त किये जाने के मामले में वन परिवाद दायर
पिछले दिनों आसनबनी वन क्षेत्र के धाधका जामजुड़ी गांव में लकड़ी कारोबारियों द्वारा हरे-भरे पेड़ों को काट कर ट्रक पर लोड किया गया था.
रानीश्वर. आसनबनी वन क्षेत्र के धाधका जामजुड़ी में विगत दिनों लकड़ी लदा ट्रक व हाइड्रा जब्त किए जाने के मामले में वन विभाग की ओर से वन परिवाद दायर किया गया है. वनपाल तरणी मंडल ने बताया कि जब्त किए गए लकड़ी लदा ट्रक व हाइड्रा को दुमका के वन परिसर में रखा गया है. पिछले दिनों आसनबनी वन क्षेत्र के धाधका जामजुड़ी गांव में लकड़ी कारोबारियों द्वारा हरे-भरे पेड़ों को काट कर ट्रक पर लोड किया गया था. ट्रक पर लकड़ी लोड करने के लिए हाइड्रा भी मंगवाया गया था. ग्रामीणों की शिकायत पर सीओ शादां नुसरत द्वारा इस लकड़ी लदे ट्रक व हाइड्रा को जब्त कर आसनबनी के वनपाल के जिम्मे लगाया गया था. वनपाल द्वारा जिम्मे में लेने के बाद इन वाहनों को आसनबनी वन परिसर में रखा गया था. बाद में सुरक्षा के मद्देनजर दुमका वन परिसर में वाहनों को रखा गया है. लकड़ी कारोबारियों द्वारा यूकेलिप्टस के हरे-भरे पेड़ काटे गये थे. जानकारी के अनुसार लकड़ी उत्तर प्रदेश भेजी जानी थी. लकड़ी कारोबारियों द्वारा कई हरे पेड़ों को काट कर ट्रक पर लोड किया गया था तथा बाकी कटा हुआ पेड़ जमीन पर ही गिरा पड़ा था. ग्रामीणों ने बताया कि जमीन पर गिरा पड़ा लकड़ी इकट्ठा कर लकड़ी कारोबारी लकड़ी बेचने के चक्कर में थे. जानकारी के अनुसार धाधका जामजुड़ी में सामाजिक वानिकी की ओर से जमाबंदी जमीन पर पेड़ लगाया गया था. बताया जा रहा है कि जिस जमाबंदी जमीन पर पेड़ लगाया गया है, उस जमीन पर विवाद चल रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
