बालक वर्ग में ब्रेंटियुस मरांडी व बालिका वर्ग में निशु मरांडी चैंपियन

झारखंड@25.....जनजातीय गौरव दिवस पर एबीवीपी ने मैराथन आयोजित किया. सुबह सात बजे पोखरा चौक से शुरू हुई यह दौड़ भगवान बिरसा मुंडा चौक पर समाप्त हुई.

By BINAY KUMAR | November 15, 2025 11:35 PM

दुमका. झारखंड स्थापना दिवस व जनजातीय गौरव दिवस के अवसर पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद दुमका इकाई ने “खेलो भारत अभियान” के तहत मैराथन दौड़ का आयोजन किया. सुबह सात बजे पोखरा चौक से शुरू हुई यह दौड़ भगवान बिरसा मुंडा चौक पर समाप्त हुई. दुमका के विभिन्न कॉलेजों और शिक्षण संस्थानों के छात्र-छात्राओं ने बड़ी संख्या में भाग लिया. मैराथन का शुभारंभ जिला स्पोर्ट्स ऑफिसर तूफान पोद्दार, आरएसएस नगर संचालक मनोज सिंघानिया, मारवाड़ी युवा मंच अध्यक्ष राजेश अग्रवाल, चेयरमैन ऑफ कॉमर्स मनोज घोष और रामकिशन हेंब्रम ने झंडी दिखाकर किया. युवाओं में उत्साह और ऊर्जा देखते ही बनती थी. छात्र वर्ग में पहला स्थान ब्रेंटियुस मरांडी, दूसरा अनिल मुर्मू, तीसरा अभिषेक कुमार व चौथा स्थान मुकेश हांसदा ने प्राप्त किया, जबकि छात्रा वर्ग में पहला स्थान निशु मरांडी, दूसरा स्थान सुप्रिया मरांडी, तीसरा स्थान सोनाली टुडु तथा चौथा स्थान रीना मरांडी ने प्राप्त किया. आरएसएस नगर संचालक मनोज सिंघानिया ने कहा कि आयोजन का उद्देश्य युवाओं में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता और खेल भावना को बढ़ावा देना है. उन्होंने कहा कि युवा मजबूत होंगे तो झारखंड भी मजबूत होगा. जिला स्पोर्ट्स ऑफिसर तूफान पोद्दार ने कहा कि प्रतिभागियों ने झारखंड गौरव दिवस की भावना को सम्मानपूर्वक प्रदर्शित किया. यह दौड़ फिटनेस के साथ राज्य की एकता और संस्कृति का प्रतीक है. मारवाड़ी युवा मंच अध्यक्ष राजेश अग्रवाल ने कहा कि एबीवीपी युवाओं के सर्वांगीण विकास के लिए लगातार काम करती रही है और यह आयोजन उसी का उदाहरण है. रामकिशन हेंब्रम ने कहा कि झारखंड का असली गौरव इसके युवा हैं. राज्य तभी आगे बढ़ेगा, जब युवा सक्षम होंगे. कार्यक्रम में विभाग संगठन मंत्री हिमांशु दुबे, जिला संयोजक अभिषेक गुप्ता, नगर अध्यक्ष डॉ वीरेंद्र चंद्र गोराई, नगर उपाध्यक्ष डॉ जितेंद्र झा, नगर सहमंत्री आदित्य जोशी, एसएफएस प्रमुख अनूप दत्त, कार्यालय मंत्री सुमित यादव, राजकिशोर दास, कॉलेज अध्यक्ष अमन सेन, कॉलेज मंत्री मनीष मंडल सहित कई कार्यकर्ता और छात्र-छात्राएं उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है