बहन ने मोबाइल पर गेम खेलने से मना किया, बालक ने दी जान

सरैयाहाट थाना क्षेत्र अंतर्गत माथाकेशो गांव में हुई घटना

By RAKESH KUMAR | September 11, 2025 11:39 PM

चौकीदार की सूचना पर पहुंची पुलिस, शव का कराया पोस्टमार्टम दुमका/सरैयाहाट. सरैयाहाट थाना अन्तर्गत माथाकेशो गांव में बहन ने जब अपने छोटे भाई 12 वर्षीय सुभाष हाजरा को मोबाइल गेम खेलने के लिए नहीं दिया तो नाराज होकर बालक ने फंदे से लटक कर जान दे दी. यह घटना गुरुवार सुबह करीब नौ बजे की है. घटना के वक्त परिवार के एक भी सदस्य घर पर नहीं थे. पांच बहन और दो भाइयों में वह सबसे छोटा था. चार बहनों की शादी हो चुकी है. बड़ा भाई अपने पिता के साथ चेन्नई में दैनिक मजदूरी करने गया है. घर में केवल एक बहन और वह अपनी मां के साथ रह रहा था. वह सुबह में स्कूल गया था. बगल में ही सरकारी स्कूल रहने की वजह से वह एक घंटे के बाद ही वापस घर लौट आया था. घर पर बहन थी. सुभाष ने अपनी बहन से मोबाइल मांगा और कहा कि वह मोबाइल में गेम खेलेगा, पर बहन ने मोबाइल देने से इनकार कर दिया. बड़ी बहन मोबाइल लेकर घर से बाहर निकल गयी और कहीं चली गयी. बहन की इस सख्त तेवर से बालक नाराज हो गया. घर पर बालक की मां भी नहीं थी. घर पर वह अकेला था. आवेश में आकर उसने बहन के दुपट्टे के सहारे खपरैल के बने घर में रोले से फांसी का फंदा लगाया और खुदकुशी कर ली. घर में जब मां लौटी तो यह देख दंग रह गयी. मां के होश उड़ गये, उसने शोर मचा कर आसपास के लोगों को बुलायी. आसपास के लोग तुरंत जुट गये. बालक के बड़े चाचा गांव के चौकीदार हैं. चौकीदार ने सरैयाहाट थाना की पुलिस को सूचित किया. पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए दुमका पीजेएमसीएच भेज दिया. इधर पिता एवं बड़े भाई को घटना की जानकारी दे दी गई है. दोनों लोग चेन्नई से दुमका के लिए चल दिए है. सरैयाहाट पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद उसके परिजनों को सौंप दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है