पीएम मोदी के जन्मदिन से सेवा पखवाड़ा चलाएगी भाजपा, होंगे कई कार्यक्रम

प्रदेश मंत्री रविकांत मिश्रा ने कहा कि यह कार्यक्रम व्यापक स्तर पर हो ताकि जरमुंडी से प्रदेश को एक अच्छा संदेश जा सके.

By ANAND JASWAL | September 16, 2025 6:56 PM

बासुकिनाथ. भाजपा जरमुंडी मंडल की कार्यशाला बजरंगबली मोड़ यात्री शेड जरमुंडी में मंडल अध्यक्ष अनूप कुमार की अध्यक्षता में संपन्न हुई. जरमुंडी विधायक देवेंद्र कुंवर मुख्य रूप से उपस्थित थे. विधायक ने पीएम मोदी के जन्मदिन सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत सभी कार्यक्रम को ईमानदारीपूर्वक संपन्न करने का आग्रह किया. प्रदेश मंत्री रविकांत मिश्रा ने कहा कि यह कार्यक्रम व्यापक स्तर पर हो ताकि जरमुंडी से प्रदेश को एक अच्छा संदेश जा सके. जिलाध्यक्ष गौरवकांत प्रसाद ने अपनी बातों को रखते हुए कार्यक्रम की रूपरेखा बतायी. ब्लड डोनेशन पर विशेष चर्चा की. बताया कि प्रत्येक बूथ पर स्वच्छता अभियान चले और सभी बूथ पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती मनायी जाए. आगामी दो अक्टूबर को गांधी जयंती के साथ लाल बहादुर शास्त्री की भी जयंती मनाये जाने का निर्णय लिया. विश्वनाथ राय ने रक्तदान शिविर में अधिक से अधिक लोगों को ब्लड डोनेट करने की बात कही. पीएम मोदी के जन्मदिन से गांधी जयंती तक सेवा पखवाड़ा मनायी जायेगी. बालकृष्ण पांडे ने धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यशाला की समाप्ति की घोषणा की. मौके पर जरमुंडी मंडल भाजपा उपाध्यक्ष बालकृष्ण पांडे, प्रशांत दत्त, संजय प्रसाद, चंदन राय, मिथिलेश झा, सचिन राव, नवीन राव, अशोक मोदी, बलराम यादव, तुषारकांति भूई, जनार्दन महतो, राजेंद्र गोस्वामी, निर्मल राउत, दिनेश यादव, संतोंकी राय, कुणाल मांझी, विकास राणा, सीताराम मंडल, हेमंत यादव, मुकेश दर्वे, मनोज कुवर, बहारुद्दीन मियां, प्रहलाद राय, सोनेलाल टुडू, रंजीत गंधर्व, परशुराम भंडारी, भुवनेश्वर दास, सहदेव शाह, गोविंद गिरी आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है