डीडीसी ने मनरेगा के तहत स्थापित बायोगैस संयंत्र का किया उद्घाटन
पशुपालक दीनबन्धु महतो ने मनरेगा के तहत बायोगैस संयंत्र योजना लगाकर धुआंरहित ईंधन का लाभ लेने का काम किया है.
मसलिया. उपविकास आयुक्त अभिजीत सिन्हा ने मसलिया प्रखंड के कुसुमघाटा गांव में एक पशुपालक के घर में मनरेगा के तहत बने बायोगैस संयंत्र योजना का फीता काटकर एवं नारियल फोड़कर उद्घाटन किया. पशुपालक दीनबन्धु महतो ने मनरेगा के तहत बायोगैस संयंत्र योजना लगाकर धुआंरहित ईंधन का लाभ लेने का काम किया है. इसके अलावा डीडीसी श्री सिन्हा ने तापोसी दत्ता की आवास योजना व वीणा देवी की दीदी की ढाबा एवं लक्खी यादव की दीदी की दुकान का निरीक्षण किया. साथ ही बेहतर कार्य करने वाली दीदियों को पुरस्कृत करने का निर्देश दिया. वहीं हथियापाथर पंचायत के भूल गांव में आवास व बिरसा कूप का निरीक्षण किया. उपविकास आयुक्त अभिजीत सिन्हा ने कहा कि मनरेगा से जो बायोगैस प्लांट यहां बनाया गया है, इससे फायदा यह है कि यह एलपीजी पर निर्भरता खत्म करता है. जिसके पास गोबर की समस्या नहीं है, वह एक अतिरिक्त बायो प्रोडेक्ट की तरह है, उपयोग के लिए लोग इसे बना सकते हैं. इस तरीके से सब जगह जहां पशुओं की संख्या अधिक है, गोबर उपलब्ध हो रहा है, वहां मनरेगा के तहत बायोगैस प्लांट लगाया जाएगा. उन्होंने पशुधन योजना का लाभ लेने वाले लाभुकों को इस योजना से जोड़ने की बात कही. मौके पर बीडीओ मो अजफर हसनैन, सीओ रंजन यादव, विधायक के प्रतिनिधि के रूप में निशित वरण गोलदार, बीपीओ संजीव प्रसाद, आशा रोज हांसदा, बीपीएम नवीन श्रीवास्तव, रवि श्रीवास्तव, विकास कुमार, सिद्धार्थ शंकर, मानस मंडल, मुखिया जगरनाथ सिंह, सदानन्द होरो, रोजगार सेवक, पूर्णिमा हेम्ब्रम, चंपा कुमारी, लाभुक दीनबन्धु महतो आदि मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
