बाइक सवार ने मारी टक्कर, राहगीर समेत तीन घायल, रेफर

सड़क दुर्घटना में सभी गंभीर रूप से जख्मी होकर घटनास्थल सड़क पर बेसुध पड़े थे. सड़क से गुजर रहे एक व्यक्ति ने तीनों घायलों की सहायता के लिए 108 को कॉल किया.

By BINAY KUMAR | December 12, 2025 11:52 PM

बासुकिनाथ. जरमुंडी थाना क्षेत्र बजरंगबाली मोड़- पतसारा बाइपास रोड में सोगराडंगाल के समीप हुई एक सड़क दुर्घटना में एक राहगीर और बाइक पर सवार दो व्यक्ति समेत कुल तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों में राहगीर देवान मुर्मू (62 वर्ष) एवं बाइक सवार साहेब लाल टुडू (25 वर्ष) और हनी हेंब्रम (30 वर्ष) ग्राम धमनचीपा थाना जरमुंडी निवासी शामिल हैं. सड़क दुर्घटना में सभी गंभीर रूप से जख्मी होकर घटनास्थल सड़क पर बेसुध पड़े थे. इस क्रम में सड़क से गुजर रहे बाराटांड़ ग्राम निवासी अभय मिश्रा ने घायलों को देखकर घायलावस्था में छटपटा रहे तीनों घायलों की सहायता के लिए 108 को कॉल किया. अभय मिश्रा ने तत्काल घटना की जानकारी सामाजिक कार्यकर्ता निरंजन मंडल को भी दी. स्थानीय लोगों की सहायता से तीनों घायलों को एंबुलेंस की मदद से चिकित्सा हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जरमुंडी पहुंचाया गया. जहां उपस्थित डॉक्टर अभिषेक कुमार, ड्रेसर अजय रजक, फार्मासिस्ट भूषण कापरी ने तीनों घायलों का प्राथमिक उपचार करने के बाद बेहतर इलाज के लिए फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल दुमका रेफर किया. इधर, घटना की जानकारी होने पर जरमुंडी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल से क्षतिग्रस्त बाइक को जब्त कर थाना ले आयी. पुलिस द्वारा आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है