ट्रक की चपेट में आकर बाइक चालक घायल

मसलिया थाना क्षेत्र के लखियाडीह मोड़ के पास हुई घटना.

By ANAND JASWAL | September 4, 2025 8:17 PM

दुमका. मसलिया थाना क्षेत्र के लखियाडीह मोड़ में गुरुवार को सड़क दुर्घटना में बाइक चालक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है. मिली जानकारी के मुताबिक मसलिया से आ रहा ट्रक की चपेट में आने से बाइक चालक घायल हो गया. घायल युवक की पहचान नहीं हुई है. कुंडहित से बाइक से आ रहा युवक मसलिया की ओर जा रहा था. इस दौरान दुर्घटना हो गयी. घायल युवक को एंबुलेंस से मसलिया सीएचसी ले जाया गया, जहां से उनका प्राथमिक इलाज करते हुए फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है