लीड : पेड़ से टकरायी बाइक, गोड्डा के युवक की मौत

पुलिस उपाधीक्षक एवं थाना प्रभारी श्यामानंद मंडल के निर्देश पर सब इंस्पेक्टर और अन्य अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे. शव को कब्जे में लिया.

By ANAND JASWAL | September 15, 2025 7:37 PM

बासुकिनाथ-नोनीहाट मुख्य मार्ग के घोरटोपी मोड़ के पास हादसा जरमुंडी के बोगली स्थित अपने ससुराल से घर लौट रहा था युवक बिना हेलमेट पहने ही चला रहा था बाइक प्रतिनिधि, बासुकिनाथ जरमुंडी थानान्तर्गत बासुकिनाथ-नोनीहाट मुख्य मार्ग के घोरटोपी मोड़ के पास सड़क दुर्घटना में तेज रफ्तार बाइक सवार शत्रुघ्न कुमार (22) की मौत हो गयी. मृतक गोड्डा जिले के कौड़ी बहियार गांव, पंचायत पैरेडीह, थाना गोड्डा नगर का निवासी था और महेंद्र ततवा का पुत्र था. घटना की जानकारी ग्रामीणों ने जरमुंडी अंचलाधिकारी संजय कुमार को दी, जिन्होंने तुरंत थाने को सूचित किया. पुलिस उपाधीक्षक एवं थाना प्रभारी श्यामानंद मंडल के निर्देश पर सब इंस्पेक्टर और अन्य अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे. शव को कब्जे में लिया. जानकारी के अनुसार शत्रुघ्न कुमार अपनी पत्नी से मिलने जिउतिया पर्व पर ससुराल आये थे. घर लौटते समय घोरटोपी मोड़ के पास बाइक दुर्घटना का शिकार हो गये. बाइक की गति तेज होने के कारण शव पेड़ से टकराकर लटक गया. घटना से मृतक के परिवार और ससुराल वाले स्तब्ध हैं. परिवार ने बताया कि शत्रुघ्न कुमार की शादी पिछले वैशाख माह में हुई थी. दुर्घटना के समय वह हेलमेट नहीं पहन रहा था, जिससे उसकी जान बच नहीं पायी. बाइक भी दुर्घटना में पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कर घरवालों को सुपुर्द कर दिया. यह हादसा क्षेत्र में सुरक्षा और सड़क नियमों का पालन करने की आवश्यकता को फिर से उजागर करता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है