बिहार की मंत्री रेणु देवी ने की बाबा पूजा-अर्चना
पंडित अमरनाथ झा ने मंत्री को विधिवत संकल्प कराया. पंडितों के वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच गर्भगृह में शिवलिंग पर दूध से अभिषेक कर बेलपत्र अर्पण किया.
प्रतिनिधि, बासुकिनाथ बिहार सरकार में पशु एवं मत्स्य संसाधन मंत्री रेणु देवी ने गुरुवार को सहयोगियों के साथ बाबा फौजदारीनाथ की पूजा-अर्चना की. पंडित अमरनाथ झा ने मंत्री को विधिवत संकल्प कराया. पंडितों के वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच गर्भगृह में शिवलिंग पर दूध से अभिषेक कर बेलपत्र अर्पण किया. पुरोहितों ने दूध, दही, घी, गुड़, भांग, ईख का रस, गंगाजल आदि से पंचामृत स्नान कराया. पुरोहितों ने मंत्री को फौजदारी बाबा का पूजन कराने के बाद माता पार्वती, काली माता व पीतांबरा भगवती राजराजेश्वरी माता बगलामुखी के मंदिर में भी विशेष पूजा करायी. मौके पर मंदिर प्रभारी सह बीडीओ कुंदन भगत, सीओ संजय कुमार, पुलिस निरीक्षक श्यामानंद मंडल आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
