छात्र-छात्राओं को दी जा रही साइकिल उनके सुखद भविष्य के लिए उन्नति का पहिया : डॉ लुईस

जनसभा में जामा विधायक डॉ लुईस मरांडी ने वित्तीय वर्ष 2025-26 के तहत अष्टम वर्ग के छात्र-छात्राओं के बीच साइकिल वितरण की शुरुआत की.

By ANAND JASWAL | August 12, 2025 9:11 PM

रामगढ़. रामगढ़ प्रखंड मुख्यालय में आयोजित जनसभा में जामा विधायक डॉ लुईस मरांडी ने वित्तीय वर्ष 2025-26 के तहत अष्टम वर्ग के छात्र-छात्राओं के बीच साइकिल वितरण की शुरुआत की. कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्ज्वलित कर विधायक डॉ लुईस मरांडी, बीडीओ कमलेंद्र कुमार सिन्हा, जिला परिषद उपाध्यक्ष सुधीर मंडल, प्रखंड प्रमुख बाबूलाल मुर्मू, बीईईओ करुणा रानी मंडल और शिवलाल मरांडी ने किया. विधायक डॉ लुईस मरांडी ने कहा कि 5 किमी के दायरे में हाई स्कूल होते हैं और छात्रों की सुविधा हेतु इस वर्ष सत्र के दौरान ही साइकिल दी जा रही है. उन्होंने साइकिल को छात्रों के “उन्नति का पहिया” बताते हुए 2556 छात्र-छात्राओं को इसका लाभ मिलने की जानकारी दी. उन्होंने छात्रों से मन लगाकर पढ़ाई करने, बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने और रामगढ़ में जीरो ड्रॉपआउट का लक्ष्य रखने की अपील की. साथ ही, सरकारी योजनाओं के लाभ से वंचित पात्रों को साप्ताहिक जनता दरबार में आवेदन देने की सलाह दी. उन्होंने अतिवृष्टि से प्रभावित क्षेत्रों का सर्वे कराने, पीड़ित परिवारों को मुआवजा दिलाने और मकई की जगह मडुआ व अन्य मोटे अनाज की खेती अपनाने पर जोर दिया. बीईईओ करुणा रानी मंडल ने बताया कि सभी स्कूलों में छात्रों को साइकिल उनके विद्यालय में ही दी जाएगी कार्यक्रम में विधायक ने प्रतीकात्मक रूप से तीन किसानों को मडुआ बीज, सात लाभार्थियों को आबुआ आवास की चाबी, चार मनरेगा श्रमिकों को जॉब कार्ड, चार लोगों को पेंशन स्वीकृति पत्र, दो आंगनबाड़ी सहायिकाओं को नियुक्ति पत्र, एक दिव्यांग को मोटराइज्ड व्हीलचेयर, दो को सामान्य व्हीलचेयर और 48 महिला स्वयं सहायता समूहों को 72 लाख रुपये का ऋण वितरित किया. सभा को बीडीओ, जिला परिषद उपाध्यक्ष और अन्य अधिकारियों ने भी संबोधित किया. धन्यवाद ज्ञापन प्रखंड प्रमुख ने किया और संचालन प्रखंड कल्याण पदाधिकारी ने किया. इस दौरान प्रखंड कृषि पदाधिकारी आशीष रंजन, बीटीएम अवधेश कुमार सिंह, सर्व शिक्षा अभियान के बीपीओ आनंद शंकर मुर्मू, झामुमो के जिला उपाध्यक्ष सह केन्द्रीय समिति सदस्य शिवलाल मरांडी, प्रखंड सचिव नन्दलाल राउत, कोषाध्यक्ष अशोक मंडल, मुखिया संघ के प्रखंड अध्यक्ष चार्लेस बेसरा, छोटेलाल मंडल, मदन मंडल, राजेश कुमार गुप्ता मानु, चंद्रशेखर सोरेन, ललन कुमार सहित बड़ी संख्या में विभिन्न विद्यालयों के शिक्षक छात्र-छात्राएं, बीआरपी, सीआरपी तथा ग्रामीण उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है