भव्य कलश शोभायात्रा के साथ भागवत कथा प्रारंभ

ठाड़ीहाट के पवित्र सरोवर से 251 कन्याओं तथा महिलाओं ने वैदिक मंत्रोउच्चारण व गाजे-बाजे के साथ कलश में जल भरा.

By Prabhat Khabar News Desk | February 18, 2025 8:16 PM

प्रतिनिधि, रामगढ़ प्रखंड के ठाड़ीहाट में भव्य कलश यात्रा के साथ ही मंगलवार को श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञान महायज्ञ का प्रारंभ हो गया. ठाड़ीहाट के पवित्र सरोवर से 251 कन्याओं तथा महिलाओं ने वैदिक मंत्रोउच्चारण व गाजे-बाजे के साथ कलश में जल भरा. राधे-राधे का जय घोष करते हुए ठाड़ीहाट गांव के विभिन्न मार्गों का भ्रमण कर अपने-अपने कलश को कथा स्थल परिसर में निर्मित यज्ञशाला में स्थापित किया. शोभा यात्रा के मार्ग में विभिन्न स्थानों पर ग्रामीणों ने कलश लेकर चल रही महिलाओं व कन्याओं के लिए शरबत, शीतल पेय व फल की व्यवस्था की गयी थी. कथा वाचन वृंदावन के कथा व्यास देवकी नंदन जी महाराज 24 तक सुनायेंगे. संध्या 6:00 बजे से 11:00 बजे कथा होगी. श्रद्धालुओं के लिए आयोजन कमेटी ने भंडारे की व्यवस्था की है. ठाड़ीहाट में सार्वजनिक आयोजन समिति द्वारा किया जा रहा है. श्रीमद् भागवत कथा के आयोजन को लेकर ठाड़ीहाट समेत आस-पास के गांवों का माहौल भक्तिमय हो गया है. फोटो कैप्शन— ठाडीहाट में कलश शोभायात्रा में शामिल महिलाएं एवं युवतियां.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है