मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना के लाभार्थियों का हुआ चयन
डॉ सुजीत कुमार ने बताया कि इस वर्ष रामगढ़ प्रखंड को विभिन्न योजनाओं के तहत लक्ष्य निर्धारित किया गया है.
रामगढ़. पशुपालन विभाग की मुख्यमंत्री पशुधन योजना के लाभार्थियों के चयन हेतु शनिवार को प्रखंड कार्यालय सभागार में प्रखंड स्तरीय चयन समिति की बैठक हुई. अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख बाबूलाल मुर्मू ने की, जिसमें बीडीओ कमलेंद्र कुमार सिन्हा, प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी डॉ सुजीत कुमार, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी ब्रजेश कुमार, जिला परिषद उपाध्यक्ष सुधीर कुमार मंडल और सदस्य अनिता देवी उपस्थित रहे. डॉ सुजीत कुमार ने बताया कि इस वर्ष रामगढ़ प्रखंड को विभिन्न योजनाओं के तहत लक्ष्य निर्धारित किया गया है— बकरा विकास योजना के लिए 64 यूनिट, सूकर विकास के लिए 15, बैकयार्ड पोल्ट्री के लिए 13, ब्रायलर पोल्ट्री फार्म के लिए 24, बतख पालन के लिए 81 तथा दो गाय योजना के लिए 37 यूनिट. इन योजनाओं में 90% और 75% अनुदान की दो श्रेणियाँ हैं. कुल प्राप्त आवेदनों में बकरा योजना के लिए 285, सूकर योजना के लिए 122, बैकयार्ड पोल्ट्री के लिए 40, ब्रायलर पोल्ट्री के लिए 33, बतख पालन के लिए 70 और दो गाय योजना के लिए 589 आवेदन प्राप्त हुए हैं. चयन समिति द्वारा चयनित लाभार्थियों की सूची जिलास्तरीय समिति को भेजी जाएगी, जहाa से अनुमोदन के बाद लाभार्थी को अनुदान अंशदान की राशि अपने बैंक खाते में जमा कर प्रमाण विभाग को देना होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
