बीडीओ ने टेंगधोवा व बारा की योजनाओं का लिया जायजा

मिट्टी-मोरम पथ, गाय शेड और आम बागवानी का निरीक्षण कर संबंधित कर्मियों को दिशा निर्देश दिया.

By ANAND JASWAL | September 11, 2025 7:07 PM

जामा. बीडीओ डॉ विवेक किशोर ने गुरुवार को टेंगधोवा व बारा पंचायत के विभिन्न गांवों में योजनाओं का भौतिक निरीक्षण किया. टेंगधोवा पंचायत के बांदो गांव में मनरेगा योजना द्वारा संचालित मिट्टी-मोरम पथ, गाय शेड और आम बागवानी का निरीक्षण कर संबंधित कर्मियों को दिशा निर्देश दिया. गायबथान गांव में अबुआ आवास, 15वीं वित्त विभाग से निर्मित पुलिया और मनरेगा से बने मिट्टी-मोरम पथ का भी निरीक्षण किया. इसके बाद बारा पंचायत के बारा गांव के करेला टोला में रास मेला स्थल का निरीक्षण किया और वहां सीढ़ी बनाने की मांग की गयी. मौके पर बीपीओ मनरेगा, सहायक एवं कनिष्ठ अभियंता, पंचायत सचिव और रोजगार सेवक उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है