समुदाय प्रशिक्षण केंद्र बीडीओ ने किया शुभारंभ

प्रखंड के रांगा स्थित समुदाय संचालित प्रशिक्षण केंद्र, कठलिया का उद्घाटन प्रमुख बासुदेव टुडू और बीडीओ मो अफजर हसनैन ने किया.

By RAKESH KUMAR | November 14, 2025 11:28 PM

मसलिया. प्रखंड के रांगा स्थित समुदाय संचालित प्रशिक्षण केंद्र, कठलिया का उद्घाटन प्रमुख बासुदेव टुडू और बीडीओ मो अफजर हसनैन ने किया. इस केंद्र का उद्देश्य समुदाय आधारित प्रशिक्षण के लिए स्थायी मंच उपलब्ध कराना है, जिससे महिलाओं और स्थानीय लोगों के लिए आजीविका, कौशल विकास और संस्थागत सुदृढ़ीकरण को बढ़ावा मिल सके. सीएमटीसी कठलिया आगे चलकर एसएचजी महिलाओं के प्रशिक्षण और क्षमता निर्माण का प्रमुख केंद्र बनेगा. कार्यक्रम में प्रमुख टुडू और बीडीओ हसनैन ने महिलाओं के आत्मनिर्भर बनने में सरकार की योजनाओं की भूमिका पर प्रकाश डाला. मौके पर जिला आजीविका प्रबंधक दिवाकर मंडल, प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक नवीन श्रीवास्तव समेत कई कर्मी और महिलाएं उपस्थित रहीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है