फसल बीमा के कम निबंधन पर बीडीओ ने जतायी चिंता
बीडीओ राजेश कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में प्रखंड सभागार में शुक्रवार को क्षेत्र में संचालित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की गयी.
प्रतिनिधि, रानीश्वर बीडीओ राजेश कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में प्रखंड सभागार में शुक्रवार को क्षेत्र में संचालित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की गयी. इसमें बिरसा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत किसानों की कम निबंधन संख्या पर चिंता व्यक्त की गयी. सभी जनसेवक व पंचायत सचिवों को अधिक से अधिक किसानों का निबंधन कराने के निर्देश दिया. इसके लिए पंचायत स्तर पर कैंप आयोजित किए जा रहे हैं. बैठक में गव्य विकास योजना, पंचायत उन्नति सूचकांक 2.0, पीएम जनमन आवास योजना, अबुआ आवास योजना, बिरसा हरित सिंचाई व ग्राम योजना, पोषण वाटिका योजना आदि की भी समीक्षा की गयी. पंचायत सचिवों और रोजगार सेवकों को प्रगति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया. बैठक के दौरान धनभाषा पंचायत में पंचायत सचिव के कार्यभार सौंपने में रुकावट और प्रतिनियुक्त एटीएम राजीव मुर्मू की निष्क्रियता जैसे मामले भी उजागर हुए और संबंधित अधिकारियों से स्पष्टीकरण लिया गया. बैठक में सभी संबंधित अधिकारियों और पदाधिकारियों की उपस्थिति रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
