Basukinath Temple: यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा का वीडियो वायरल होने पर बासुकीनाथ मंदिर की बढ़ाई गई सुरक्षा, आखिर क्या है वजह

Basukinath Temple: जासूसी के आरोप में गिरफ्तार यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा का वीडियो वायरल होने के बाद झारखंड के बासुकीनाथ मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गयी है. मंदिर में अतिरिक्त फोर्स की तैनाती से साथ ही सीसीटीवी भी लगाये गये हैं.

By Rupali Das | May 24, 2025 11:39 AM

Basukinath Temple: झारखंड की उपराजधानी दुमका से करीब 24 किलोमीटर की दूरी पर दुमका-देवघर मुख्य मार्ग पर स्थित भगवान शिव के प्रसिद्ध धाम बासुकीनाथ मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गयी है. प्रशासन ने यह फैसला जासूसी के आरोप में गिरफ्तार यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा द्वारा बासुकीनाथ मंदिर का वीडियो शूट किये जाने पर लिया है. बता दें कि ज्योति मल्होत्रा ने भारत के कई प्रसिद्ध धार्मिक स्थलों की वीडियो बनायी थी. इनमें बासुकीनाथ धाम और बैद्यनाथ धाम मंदिर का वीडियो भी है, जो उसकी गिरफ्तारी के बाज वायरल हो रहा है. इसी कारण दोनों मंदिरों की सुरक्षा बढ़ा दी गयी है.

जिला प्रशासन अलर्ट

बता दें कि बासुकीनाथ मंदिर की सुरक्षा के लिए अतिरिक्त सुरक्षाबलों को तैनात किया गया है. इसके साथ ही मंदिर प्रांगण के चारों ओर सीसीटीवी कैमरा लगाए गये हैं. इससे मंदिर परिसर में हो रही गतिविधियों की निगरानी की जा रही है. मालूम हो कि यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा ने साल 2023 में सुल्तानगंज से लेकर देवघर के बैद्यनाथ धाम मंदिर और बासुकीनाथ मंदिर का वीडियो शूट किया था. ऐसे में मंदिर की सुरक्षा को लेकर जिला प्रशासन भी अलर्ट है.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा पर है जासूसी का आरोप

जानकारी के अनुसार, हरियाणा की रहने वाली यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को आईएसआई के लिए जासूसी करने के आरोप में कुछ दिनों पहले गिरफ्तार किया गया है. ज्योति ने साल 2023 में सुल्तानगंज के अजगैबीनाथ मंदिर, देवघर के बैद्यनाथ धाम मंदिर, दुमका के बासुकीनाथ मंदिर और जसीडीह रेलवे स्टेशन का एक वीडियो बनाया था. उसने तीनों धार्मिक स्थलों की यात्रा करते वक्त मंदिर परिसर का वीडियो बनाया था, जिसे उसने यू-ट्यूब पर अपलोड किया था. ज्योति की गिरफ्तारी के बाद से ही उसका यह वीडियो चर्चा का विषय बन गया. लोगों का कहना है कि ज्योति ने मंदिर परिसर का वीडियो क्यों बनाया, इसे लेकर खुफिया एजेंसी को जांच करनी चाहिये.

मंदिर की सुरक्षा के लिए लगाये गये CCTV

इसे लेकर जरमुंडी थाना प्रभारी श्यामानंद मंडल ने कहा कि बासुकीनाथ मंदिर में सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस पदाधिकारी, पुलिस जवान की टीम के साथ-साथ रात्रि प्रहरी की भी व्यवस्था की गई है. ताकि किसी तरह की अप्रिय घटना से निपटा जा सके. इसके साथ ही बासुकिनाथ मंदिर सहित मेला क्षेत्र के महत्वपूर्ण स्थलों में दर्जनों सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं.

इसे भी पढ़ें

Naxal News: लातेहार में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, 15 लाख के इनामी नक्सली पप्पू लोहरा समेत 2 मारे गए

Jharkhand Liquor Scam: IAS विनय चौबे की मेडिकल रिपोर्ट सामने आयी, किडनी फंक्शन में गड़बड़ी से जूझ रहे हैं अधिकारी

Rahul Gandhi: राहुल गांधी की बढ़ी मुश्किलें, झारखंड की इस अदालत ने जारी किया गैर-जमानती वारंट