पहले दिन 45 हजार श्रद्धालुओं ने की स्पर्श पूजाश्रावणी मेला 2025 में बाबा फौजदारीनाथ को 5,03,11,867 करोड़ की हुई आमदनी

श्रद्धालुओं ने स्पर्श पूजा कर परिवार की सुख-समृद्धि की कामना की. सुल्तानगंज उतरवाहिनी गंगाजी से जल लाकर भक्तों ने जलार्पण किया.

By ANAND JASWAL | August 10, 2025 8:44 PM

आस्था. बाबा फौजदारीनाथ दरबार में भादो मेला प्रारंभ, लगे बोल-बम के जयकारे

प्रतिनिधि, बासुकिनाथ

भाद्रपद मास कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा तिथि रविवार को बासुकिनाथ में भादो मेला शुरू हुआ. मेला के पहले दिन बाबा फौजदारीनाथ के दरबार में कांवरियों की भीड़ उमड़ पड़ी. मंदिर प्रबंधन के अनुसार 45 हजार श्रद्धालुओं ने स्पर्श पूजा कर परिवार की सुख-समृद्धि की कामना की. सुल्तानगंज उतरवाहिनी गंगाजी से जल लाकर भक्तों ने जलार्पण किया. कतारबद्ध होकर गर्भगृह के अंदर प्रवेश किया. पुलिस व्यवस्था के तहत पूजा-अर्चना करायी गयी. कांवरियों की कतार क्यू कॉम्प्लेक्स, फलाहारी धर्मशाला, संस्कार मंडप होते हुए कांवरियों की कतार मंदिर प्रांगण में प्रवेश किया. भादो मेले में भी कांवरियों में उमंग भरा है. जलार्पण पूजा के बाद भक्तों ने मंदिर प्रांगण में आरती की. भक्तों ने शिवगंगा में डुबकी लगाकर बाबा भोलेनाथ की स्पर्श पूजा की. मंदिर परिसर बोल बम बोल बम के नारों से गुंजायमान रहा. भादो मेले में सुरक्षा व्यवस्था के लिए दंडाधिकारी व पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति बनी हुई है. उपायुक्त ए दोड्डे द्वारा दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है. मंदिर निकास गेट से अधिकारी मंदिर व्यवस्था पर नजर बनाये रख रहे हैं. श्रद्धालु भादो मास में भी सुगमतापूर्वक कतारबद्ध होकर गर्भगृह में जलार्पण करेंगे. इसे लेकर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया गया है. मंदिर कार्यालय से 300 रुपये में शीघ्रदर्शनम का टोकन लेकर काफी संख्या में कांवरियों ने शीघ्रदर्शनम किया. नगर पंचायत प्रशासक अजमल हुसैन ने कहा कि भादो मेला में भी मेला क्षेत्र में साफ-सफाई की व्यापक व्यवस्था बनी रहेगी. सभी कर्मियों को इसके लिए आवश्यक निर्देश दिया गया है. जरमुंडी मंदिर प्रभारी सह बीडीओ कुंदन भगत, पुलिस निरीक्षक श्यामानंद मंडल मेला क्षेत्र की गतिविधियों पर नजर बनाये रखा.

मंदिर प्रबंधन को 5,03,11,867 करोड़ की हुई आमदनी

राजकीय श्रावणी मेला महोत्सव 2025 में मंदिर प्रभारी सह बीडीओ कुंदन भगत ने सावन माह में मंदिर के लेखा-जोखा जानकारी दी. मंदिर प्रभारी ने बताया कि श्रावणी मेले में शिव मंदिर न्यास पर्षद, बाबा फौजदारीनाथ को कुल 5 करोड़ 03 लाख, 11 हजार 867 रुपये की आमदनी प्राप्त हुई. मंदिर गर्भगृह गोलक से 4545 ग्राम चांदी प्राप्त हुआ. गोलक से 24 लाख 29 हजार 648 रुपये नकद, दानपेटी से 35,92,775 रुपये प्राप्त हुए. शीघ्रदर्शनम के कूपन 1,46,426 कूपन की बिक्री हुई, जिससे 4,39,27,800 करोड़ रुपये नकद प्राप्त हुए. वहीं अन्य स्रोतों से 3,61,644 रुपये प्राप्त हुए.

शीघ्रदर्शनम के 1,46,426 कूपन की हुई बिक्री

श्रावणी मेला 2025 में शीघ्रदर्शनम व्यवस्था के तहत 1,46,426 टोकन बिके. श्रद्धालु मंदिर कार्यालय में 300 रुपये का रसीद लेकर शीघ्रदर्शनम गेट से मंदिर गर्भगृह में सुलभ जलार्पण किया. इस व्यवस्था से मंदिर प्रबंधन को चार करोड़ 39 लाख 27 हजार 800 रुपये की आमदनी प्राप्त हुई. मंदिर सिंह द्वार से श्रद्धालु को मंदिर प्रांगण में प्रवेश मिलता है. मंदिर प्रांगण स्थित विशेष द्वार से श्रद्धालु मंदिर गर्भगृह में प्रवेश कर जलार्पण करते हैं. शीघ्रदर्शनम की बेहतर व्यवस्था पर भक्तों ने प्रसन्नता व्यक्त की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है