जिप उपाध्यक्ष ने आसनबनी बाजार की जमीन का लिया जायजा
जिप उपाध्यक्ष श्री मंडल ने ग्रामीणों को जिला परिषद की जमीन पर कटरा निर्माण कराने का आश्वासन दिया.
प्रतिनिधि, रानीश्वर जिला परिषद उपाध्यक्ष सुधीर मंडल ने जिप सदस्य बिमान सिंह व कालेश्वर सोरेन के साथ आसनबनी बाजार स्थित जिला परिषद की जमीन का मुआयना कर किया. ग्रामीणों ने बताया कि गुरुवार को यहां साप्ताहिक हाट लगता है. हाट के दिन दुकानदार मिशन स्कूल रोड पर दुकानें लगा देते हैं, जिससे मार्ग में यातायात बाधित हो जाता है. मिशन स्कूल रोड पर मध्य विद्यालय, उच्च विद्यालय, मॉडल स्कूल, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तथा हरिपुर होते हुए रामपुरहाट जाने वाला मुख्य मार्ग स्थित है. जिप उपाध्यक्ष श्री मंडल ने ग्रामीणों को जिला परिषद की जमीन पर कटरा निर्माण कराने का आश्वासन दिया. इस बाबत उप विकास आयुक्त से बात करने की बात कही. उल्लेखनीय है कि पूर्व में भी तत्कालीन जिप उपाध्यक्ष असीम मंडल व जिप अध्यक्षा जॉयस बेसरा ने आसनबनी पहुंचकर जमीन का निरीक्षण किया था. पर अब तक कटरा निर्माण नहीं हो सका है. यहां कटरा बनने से कई लोगों को रोजगार भी उपलब्ध हो सकेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
