सशस्त्र वर्दीधारी डकैतों ने मसलिया में मचायी दहशत
खुटोजोरी में तीन घंटे तक चला तांडव, पांच लाख से अधिक की संपत्ति लूटी. रियाज अंसारी मेट के तौर पर मजदूरों को अन्य राज्यों में ले जाकर काम करवाते हैं.
दलाही. मसलिया थाना क्षेत्र के खुटोजोरी गांव के बाराकोला टोला में देर रात वर्दीधारी सशस्त्र डकैतों ने रियाज अंसारी के घर पर धावा बोलकर लगभग 5 लाख 15 हजार रुपये की संपत्ति लूट ली. रियाज अंसारी मेट का काम करते हैं और मजदूरों को अन्य राज्यों में ले जाकर काम करवाते हैं. उनका परिवार एक ही घर में अलग-अलग कमरों में रहता है, जिसके पीछे की ओर बनी बाउंड्री से बदमाश अंदर घुसे. रियाज अंसारी ने बताया कि 9 दिसंबर की रात करीब एक बजे कुछ लोग मोटरसाइकिल से आए थे. इस घटना से प्रतीत होता है कि वे रेकी करने आए होंगे. पुलिस की वर्दी पहनकर पहुंचे बदमाश : भुक्तभोगी के अनुसार करीब नौ की संख्या में कम उम्र के बदमाश रात 11 बजे घर पहुंचे और 1 बजे के करीब भागे. सभी पुलिस की वर्दी में थे और खुद को मसलिया थाना का पुलिसकर्मी बताकर छानबीन के बहाने घर में घुसे. तीनों कमरों को उन्होंने पूरी तरह खंगाल डाला. सबसे पहले रियाज के माता–पिता के कमरे का दरवाजा खुलवाया गया. दो लुटेरे लोहे का सरिया हाथ में लिए खड़े रहे और रियाज की मां से मोबाइल, गले की चेन, नथनी व अन्य गहने छीन लिए. इसके बाद उनके भाई साजिद अंसारी के कमरे में घुसे, जहां उस समय उनकी पत्नी सबीना खातून अकेली थीं. बदमाशों ने सरिए का रॉड दिखाकर उनसे गले की चेन, हाथ का कंगन और नथनी छीन ली. कमरे में रखा बक्सा तोड़कर एटीएम कार्ड, राशन कार्ड, पासबुक व अन्य कागजात इधर-उधर फेंक दिए. उन्होंने जमीन खोदकर भी देखा कि कहीं पैसे गाड़कर तो नहीं रखे गए हैं. कनपट्टी पर कट्टा टिकाकर लूटे पैसे-जेवरात : अंत में रियाज अंसारी को आवाज देकर कहा गया कि “मसलिया पुलिस आयी है, तलाशी लेनी है.” जैसे ही उन्होंने दरवाजा खोला, दो बदमाशों ने उनकी कनपट्टी पर देशी कट्टा सटा दिया और धमकाया कि हिले तो गोली मार देंगे. तीन घंटे की इस लूटपाट के दौरान बदमाशों ने बक्से से ₹2,65,000 नकद निकलवाया और रियाज की पत्नी सैरा खातून के चांदी व सोने के गहने भी लूट लिए. रियाज की बहन तमिना खातून, जिसे तलाक मिला है, उसका भी गहना नहीं छोड़ा गया. उसके कान की बाली, गले की चेन, नथनी आदि भी छीन लिए. कुल मिलाकर नकद व गहनों सहित ₹5,15,000 की संपत्ति लूट ली गयी. घटना की सूचना पर मसलिया थाना प्रभारी राजेश रंजन, एएसआई उमेश सिंकू व पुलिस बल पहुंचे. थाना प्रभारी ने बताया कि कई सुराग मिले हैं, अनुसंधान जारी है और दोषियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा. इससे पहले भी हुई है इलाके में ऐसी वारदात : इससे पहले भी मसलिया थाना क्षेत्र के पाटनपुर गांव में 12 सितंबर की आधी रात पुलिस की वर्दी में डकैती की घटना हुई थी. पीड़िता सीमा गोराई विधवा है, जो किराना का दुकान चलाकर परिवार का भरण-पोषण करती है. उसे एक बेटा एवं बेटी है. सीमा गोराई ने बेटी की शादी के लिए रखे तीन लाख रुपए डकैत लेकर भाग गये थे. नकदी के अलावा शादी के लिए जुटाये गये सामानों में से डकैतों ने कांसा की थाली पांच, पीतल का घड़ा, कांसा का लोटा, सोने की चेन, झुमका दो जोड़ा, रिंग एक, नथनी एक,अंगूठी एक, चूड़ी एक जोड़ा तथा चांदी के पायल एक जोड़ा के अलावा अलमारी से नगद तीन लाख रुपए, दुकान के गल्ला से दो हजार रुपये एवं पांच साड़ी भी साथ ले गये थे. घटना के कुछ दिन बाद इस कांड में संलिप्त आरोपी अहमद अंसारी (26) को दुमका पुलिस टीम ने छापेमारी कर करमाटांड़ थाना क्षेत्र के शुद्धिडीह -छाईटांड़ गांव से गिरफ्तार किया था. अहमद अंसारी (26) सहित 3-4 अज्ञात वर्दीधारी गैंग के अपराधकर्मियों ने मिलकर करीब तीन लाख रुपये की नकदी सहित जेवरात की लूटपाट की थी. अनुसंधान के क्रम में पता चला कि वह पहले भी वर्दीधारी गैंग में संलिप्त होकर कई जिलों में इस तरह का कांड अंजाम देते रहा था. हालांकि उसके बाद गिरोह के अन्य अपराधी नहीं धरे जा सके थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
