छात्राओं ने हॉस्टल उपलब्ध कराने को लेकर कुलपति को सौंपा आवेदन
अस्थायी रूप से वर्तमान हॉस्टल में रहने की अनुमति, जल्द होगा निर्माण कार्य पूर्ण
दुमका. सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो कुनूल कंदीर से एसपी महिला कॉलेज की छात्राओं ने स्थायी हॉस्टल की सुविधा उपलब्ध कराने की मांग को लेकर आवेदन सौंपा. छात्राओं ने कहा कि वे सभी यूजी सेमेस्टर-छह की छात्राएं हैं और जिस हॉस्टल में वे फिलहाल रह रही हैं, वहां के प्राचार्य ने जल्द से जल्द हॉस्टल खाली करने का आदेश जारी कर दिया है. ऐसी स्थिति में उनकी पढ़ाई बाधित हो सकती है. छात्राओं ने बताया कि इसी महाविद्यालय के कैंपस में एक हॉस्टल लंबे समय से खाली पड़ा है. उन्होंने विश्वविद्यालय प्रशासन से आग्रह किया कि इस हॉस्टल को जल्द से जल्द खुलवाया जाए ताकि छात्राओं को स्थायी रूप से रहने की सुविधा मिल सके और उनकी पढ़ाई प्रभावित न हो. विश्वविद्यालय प्रशासन ने दिया आश्वासन: छात्राओं की समस्याओं को लेकर विश्वविद्यालय में एक बैठक आयोजित की गई. बैठक में संथाल परगना महाविद्यालय छात्रावास अधीक्षक शम्स तबरेज खान, कुलसचिव, छात्र कल्याण अधिष्ठाता और अन्य पदाधिकारी मौजूद थे. बैठक में निर्णय लिया गया कि फिलहाल सभी छात्राएं अस्थायी रूप से अपने वर्तमान हॉस्टल में ही रह सकतीं हैं. साथ ही विश्वविद्यालय प्रशासन ने आश्वासन दिया कि बालिका छात्रावास का निर्माण कार्य जल्द ही पूरा किया जाएगा और सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी. छात्र नेता ने निभाई सक्रिय भूमिका: बैठक में उपस्थित छात्र नेता राजीव बास्की ने छात्राओं की समस्याओं को विश्वविद्यालय प्रशासन के समक्ष मजबूती से उठाया. उन्होंने कहा कि छात्राओं की पढ़ाई और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जल्द से जल्द ठोस कदम उठाए जाने चाहिए. छात्राओं ने बताया कि स्थायी हॉस्टल की सुविधा मिलने से उन्हें न केवल पढ़ाई में सुविधा होगी, बल्कि उन्हें एक सुरक्षित वातावरण भी मिलेगा. आवेदन देने वाली छात्राओं में मेरीबिना हांसदा, मनौती टुडू, आरोली हांसदा, अग्नेश टुडू, प्रेमीरोज, मेरीवीणा हांसदा सहित कई छात्राएं शामिल थीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
