सिविल सोसायटी को और मजबूत बनाने की अपील

सिविल सोसायटी दुमका की अहम बैठक परिसदन में हुई. अध्यक्षता सोसायटी के अध्यक्ष राधेश्याम वर्मा ने की.

By ANAND JASWAL | May 20, 2025 8:35 PM

दुमका. सिविल सोसायटी दुमका की अहम बैठक परिसदन में हुई. अध्यक्षता सोसायटी के अध्यक्ष राधेश्याम वर्मा ने की. बैठक में ज्यादा से ज्यादा मातृ शक्ति को जोड़ कर सिविल सोसायटी दुमका को और मजबूत बनाने की अपील की गयी. वहीं पूनम भगत के द्वारा सिविल सोसायटी से जोड़ी गयीं महिलाओं से परिचय किया गया. इनमें सरोज देवी, झूमा सिन्हा, राखी भगत, बसंती मंडल, मधुचंदा खां, किरण गुप्ता, मनोरमा साह, वंदना खां, सरिता कुमारी, प्रिया खां आदि शामिल हैं. बैठक में सिविल सोसायटी दुमका के आगामी कार्यक्रमों और उद्देश्यों से सभी नये सम्मानित महिला सदस्यों को अवगत कराया गया. मौके पर सिविल सोसायटी के उपाध्यक्ष प्रेम केशरी, सचिव संदीप कुमार जय बमबम, कोषाध्यक्ष सूरज केशरी, संयुक्त सचिव अखिलेश झा, कार्यकारिणी सदस्य लक्ष्मीनारायण साह, प्रिया रक्षित, मनोज भालोटिया, कुंदन कुमार आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है