एसएस विद्या विहार में वार्षिक खेल प्रतियोगिता शुरू
उद्घाटन सचिव निशांत विक्रम सिंह एवं प्राचार्य चंद्रशेखर मल्लिक ने किया.
संवाददाता, दुमका एसएस विद्या विहार में सोमवार को तीन दिवसीय वार्षिक खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ. उद्घाटन सचिव निशांत विक्रम सिंह एवं प्राचार्य चंद्रशेखर मल्लिक ने किया. प्रतियोगिता में शामिल छात्र-छात्राओं में खेल के प्रति खासा उत्साह देखने को मिला. हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी विद्यार्थियों ने अपनी रुचि और प्रतिभा के अनुसार विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में भाग लिया. खेल शिक्षकों की देखरेख में सभी खेल निर्धारित नियमों के अनुसार संपन्न कराये गए. खेल शिक्षक ने बताया कि प्रतियोगिता के दौरान मार्बल स्पून रेस, फॉग रेस, जलेबी रेस, बैलेंस रनिंग, लेफ्ट-राइट, म्यूजिकल चेयर, बैडमिंटन, लूडो, शतरंज, टेबल टेनिस, वॉलीबॉल समेत कई खेल आयोजित किये गये. इस अवसर पर प्राचार्य चंद्रशेखर मल्लिक ने कहा कि खेलकूद से विद्यार्थियों का शारीरिक और मानसिक विकास होता है, उनमें अनुशासन और टीम भावना विकसित होती है. विद्यालय के सचिव निशांत विक्रम सिंह ने कहा कि खेल जीवन में संतुलन बनाये रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. प्रतियोगिता में आकिब, ज्यारा, आयुशी, नीरज, सौरभ, केशव, शाहिदा, प्रिसिका, आविदा, आनंद, शिवम, शागन, नेहा, अदिति एवं सविता समेत अन्य छात्र-छात्राओं ने सक्रिय सहभागिता निभायी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
