उत्कृष्ट कार्य करने वाली आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को किया सम्मानित

कार्यक्रम के अंत में उत्कृष्ट कार्य करने वाली आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को सम्मानित भी किया गया. कार्यक्रम में बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी दीं.

By BINAY KUMAR | October 15, 2025 11:27 PM

बासुकिनाथ. महिला व बाल विकास विभाग की ओर से जरमुंडी प्रखंड सभागार में पोषण माह के तहत पोषण मेले का आयोजन किया गया. कुपोषणमुक्त प्रखंड बनाने को लेकर संकल्प लिया. प्रखंड प्रमुख बसंती टुडु, बीडीओ कुंदन भगत एवं सीओ संजय कुमार की उपस्थिति में कार्यक्रम हुआ. इसमें महिला व बाल विकास परियोजना की अधिकारी, सुपरवाइजर व आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने भाग लिया. कार्यक्रम के अंत में उत्कृष्ट कार्य करने वाली आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को सम्मानित भी किया गया. कार्यक्रम में बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी दीं. सीडीपीओ कुमारी ऋतु ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के माध्यम से बच्चों और महिलाओं को पोषण, स्वच्छता और स्वास्थ्य संबंधी विषयों पर जानकारी दी. पर्यवेक्षिका निहारिका मल्लिक ने कहा कि एक स्वस्थ समाज की नींव पोषित बच्चों और जागरूक माताओं पर टिकी होती है. साथ ही खान-पान ठीक होने से ही स्वस्थ जीवन का निर्माण होता है. जन-कल्याणकारी योजनाओं जैसे कि पोषण अभियान, आयरन और फोलिक एसिड वितरण, किशोरी स्वास्थ्य योजना के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी गयी. व्यंजन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. मौके पर उपप्रमुख प्रयाग मंडल, निहारिका मल्लिक, जूली कुमारी, छाया मुर्मू, समन्वयक स्नेहाशीष कुमार, नयन कुमार आदि मौजूद थे.

इन्हें किया गया सम्मानित :

पोषण माह के तहत उत्कृष्ट कार्य करने वाले आंगनबाड़ी सेविका सेक्टर-01 में रेखा देवी, अनिता भंडारी, मीरा भगत, मंजू देवी को दिया गया. सेक्टर-2 में प्रमिला गण, सेक्टर-3 में दीपाली शर्मा, फरजाना खातून, सेक्टर-4 में सुभद्रा देवी, सेक्टर-5 में सुजाता देवी, सेक्टर-6 में कविता देवी, सेक्टर-8 में कंचन देवी, सेक्टर-9 में शीला देवी को सम्मानित किया गया. पोषण सखी गौरी देवी, रेखा कुमारी, रुकमनी कुमारी, अंजलि कुमारी, चंदा कुमारी, सोमा देवी को पुरस्कार दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है