आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण, 51 में से महज चार ही बच्चे मिले उपस्थित

मोहुलबोना पंचायत के कदमा आंगनबाड़ी केंद्र का भी निरीक्षण किया गया. इस दौरान नामांकित में से मात्र दो बच्चे केंद्र पर उपस्थित पाये गये.

By BINAY KUMAR | October 11, 2025 11:03 PM

रानीश्वर. बीडीओ राजेश कुमार सिन्हा ने शनिवार को प्रखंड अंतर्गत संचालित आंगनबाड़ी केंद्र, विद्यालय, पीडीएस दुकान व मुख्यमंत्री दाल-भात केंद्र का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान मोहुलबोना पंचायत के कदमा आंगनबाड़ी केंद्र का भी निरीक्षण किया गया. इस दौरान नामांकित में से मात्र दो बच्चे केंद्र पर उपस्थित पाये गये. बाद में और दो बच्चे केंद्र पर पहुंचे. जबकि आंगनबाड़ी केंद्र के नामांकन पंजी में 51 बच्चों का नाम दर्ज है. इस संबंध में आंगनबाड़ी केंद्र की सेविका से पूछताछ करने पर पता चला कि कई बच्चे पब्लिक स्कूल में पढ़ने चले जाते हैं, जो एक गंभीर मामला उजागर कर रहा है. नामांकन पंजी के अवलोकन से यह पता चला है कि इस महीने के प्रत्येक कार्य दिवस पर तीस से अधिक बच्चों की उपस्थिति नामांकन पंजी में दर्ज किया गया है. जबकि आज निरीक्षण के दौरान मात्र चार बच्चे उपस्थित पाये गये. इसके लिए संबंधित आंगनबाड़ी पर्यवेक्षिका को जांच के आदेश दे दिये गये हैं. केंद्र के कितने बच्चे पब्लिक स्कूल में भी नामांकित हैं, इनकी सूची उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है. कदमा में ही यूएमएस कदमा का निरीक्षण किया गया. स्कूल में भी बच्चों की कम उपस्थिति पायी गयी. प्रधानाध्यापक ने बताया कि आज मेला के चलते कम बच्चे स्कूल पहुंचे हैं. इसके अलावा आसनबनी पंचायत के आंगनबाड़ी केंद्र 5 तथा मुख्यमंत्री दाल-भात केंद्र आसनबनी का भी निरीक्षण किया गया. आंगनबाड़ी केंद्र के बच्चों को खिचड़ी दिया जा रहा था. जबकि दाल-भात केंद्र बंद पाया गया. इस संबंध में आंगनबाड़ी सेविका व अन्य ग्रामीणों से पूछताछ करने पर पता चला कि एक महीने में दाल-भात केंद्र बंद है. उक्त स्थान पर मात्र 15 दिनों तक दाल-भात केंद्र चलाया गया था. इसके पहले आसनबनी बाजार में केंद्र चलाया जा रहा था. इसके लिए दाल भात केंद्र के संचालक गुलाब बाहा एसएचजी पाटुशाला को स्पष्टीकरण किया गया है. इसके अलावा मोहुलबोना पंचायत के कदमा स्थित सुबोध कुमार मंडल का पीडीएस दुकान तथा महिला एसएचजी रांगालिया का पीडीएस दुकान का भी निरीक्षण किया गया. इस दौरान प्रभारी एजीएम विश्वनाथ सिंह भी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है