उद्घाटन मुकाबले में एके क्लब ने ब्लैक फाइट को 4-0 गोल से हराया
तिलका मांझी युवा संगठन कुशबोना शिकारीपाड़ा की ओर से तीन दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ बुधवार को हुआ। उद्घाटन समारोह सेवानिवृत्त मुख्यप्रबंधक भारतीय स्टेट बैंक सिरील सोरेन और झारखंड स्टेट मास्टर ट्रेनर सिबास्टियन सोरेन ने फीता काटकर किया। पहला मैच एके क्लब कुलाईबाड़ी और ब्लैक फाइट फुटबॉल क्लब के बीच खेला गया, जिसमें एके क्लब ने 4-0 से जीत हासिल की। टूर्नामेंट में कुल 24 टीमें भाग ले रही हैं, जिसका फाइनल 5 सितंबर को होगा। इस आयोजन में फुटबॉल के साथ-साथ अन्य खेल इवेंट भी आयोजित किए जा रहे हैं। इस मौके पर कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।
संवाददाता, दुमका. तिलका मांझी युवा संगठन कुशबोना शिकारीपाड़ा की ओर से तीन दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ बुधवार को किया गया. मैच का उद्घाटन सेवानिवृत्त मुख्य प्रबंधक भारतीय स्टेट बैंक, सिरील सोरेन, एवं झारखंड स्टेट मास्टर ट्रेनर सिबास्टियन सोरेन द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर तथा खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त कर किया गया. टूर्नामेंट का पहला मैच एके क्लब कुलाईबाड़ी और ब्लैक फाइट फुटबॉल क्लब के बीच खेला गया, जिसमें एके क्लब ने ब्लैक फाइट को 4-0 गोल से हराया. हेमलाल सोरेन ने दो गोल किये, जबकि सुरेश मुर्मू और कालिदास मुर्मू ने एक-एक गोल किया. इस अवसर पर अरन हेम्ब्रम, कोरनेलियस हेम्ब्रम, अग्नेस किस्कू, रवि हेम्ब्रम, इग्नासियुस हेम्ब्रम, सचिव प्रधान सोरेन, श्रीनाथ और गांव के अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे. अध्यक्ष सुजीत हेम्ब्रम ने बताया कि इस टूर्नामेंट में कुल 24 टीमें भाग ले रही हैं. फाइनल मैच 5 सितंबर को खेला जाएगा. फुटबॉल मैच के साथ-साथ अन्य खेलकूद कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
