खुले स्थान पर फिर मिली भारी मात्रा एक्सपायरी दवाइयां
ग्रामीणों ने फेंकने वालों पर कार्रवाई की उठायी मांग
मसलिया. थाना क्षेत्र में एक्सपायर दवाइयों को खुले जगहों पर फेंकने का सिलसिला जारी है. धोबना हरिनबहाल पंचायत के नवासार मौजा में भारी मात्रा में दवाइयां फेंकी हुई मिली है. बिना नष्ट किये खतरनाक रसायनों से बनी एक्सपायरी दवाइयों को खुले स्थान में फेंकने से मवेशियों के लिए भी जानलेवा साबित हो सकता है. छोटे बच्चे और जानवर अनजाने में इन दवाओं के संपर्क में आ सकते हैं, जो खतरनाक साबित होगा. पर्यावरण पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा. अधिकतर दवाइयों में एक्सपायरी डेट 2018-19 अंकित है . दो दिनों के अंदर पांच किलोमीटर क्षेत्र में फिर दवाइयां मिलने से ग्रामीण दहशत में है. पिछले साल भी जामबाद पुल के पास एक्सपायरी दवाइयां जला हुआ प्रशासन ने बरामद किया था. ग्रामीणों ने फेंकने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. हालांकि इस बार स्वास्थ्य विभाग की टीम ने फेंकी गयी दवाइयों के साथ ड्राइविंग लाइसेंस, सूरज मेडिकल के नाम से एक कच्चा बिल व राहुल काॅमर्शियल इंस्टीट्यूट का कंप्यूटर सर्टिफिकेट बरामद किया है, जिसमें नाम अंकित है. टीम ने सैंपल के तौर पर बोरी में कुछ दवाइयां को उठाकर सीएचसी मसलिया लायी है. सीएचसी मसलिया से डॉ उज्ज्वल पाल, भंडार पाल तपन ठाकुर, फार्मासिस्ट पंकज सिंह, सफाईकर्मी कन्हाई भंडारी, बाबई नंदी व चालक सिक्की कुमार घटनास्थल पर पहुंचे थे. इस बाबत प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सुनील कुमार सिंह ने बताया कि फेंकी गयी दवाइयां में एक भी सरकारी दवाइयां नहीं है. दुमका के किसी मेडिकल स्टोर के हो सकते हैं. दवाइयां के साथ कुछ दस्तावेज हाथ लगी है. इसको लेकर मसलिया थाने को सूचित कर दिया गया है. बीडीओ मसलिया को भी सूचना दी गयी है. कहा एक्सपायरी दवाइयों को डिस्पोजल करने के लिए ग्रीन लैंड एजेंसी को खबर किया गया है. एक-दो दिन के अंदर ही एजेंसी की गाड़ी एक्सपायरी दवाइयों को ले जाकर नष्ट करेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
