छह दिन बाद भी विभाग ने नहीं दी चोरी गये सामान की सूची

हंसडीहा के अस्पताल में चोरी मामला, स्वास्थ्य विभाग की कार्यशैली पर सवाल उठ रहे हैं. चोरों का औरंगाबाद से कनेक्शन होने की आशंका है.

By BINAY KUMAR | December 11, 2025 10:53 PM

हंसडीहा. हंसडीहा में पांच साल पहले बने मल्टी स्पेशियलिटी अस्पताल में बड़े पैमाने पर हुई चोरी मामले में स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही सामने आ रही है. घटना को छह दिन बीत चुके हैं, लेकिन विभाग अब तक पुलिस को चोरी गए सामानों की आधिकारिक सूची उपलब्ध नहीं करा सकी है. इससे जांच की गति प्रभावित हो रही है और कई सवाल खड़े हो गए हैं. सूत्रों के अनुसार, चोरी में शामिल गिरोह का लिंक बिहार के औरंगाबाद जिले से जुड़े होने की जानकारी सामने आयी है. पुलिस की विशेष जांच टीम इस एंगल पर काम कर रही है और जल्द ही औरंगाबाद पहुंचेगी. प्रारंभिक जांच में यह भी संकेत मिले हैं कि अपराधियों को अस्पताल परिसर की पूरी जानकारी थी और उन्होंने योजनाबद्ध तरीके से महंगे उपकरणों की चोरी को अंजाम दिया. इधर, जिला प्रशासन की टीम और एसआइटी लगातार जांच में जुटी हुई है. अस्पताल से चोरी हुए उपकरणों की गिनती का काम पहले ही काफी देरी से शुरू हुआ था और अब स्वास्थ्य विभाग द्वारा सूची न सौंपे जाने से जांच और जटिल हो गयी है. अधिकारियों का कहना है कि सूची मिलते ही चोरी गए सभी उपकरणों की सटीक पहचान कर आगे की कार्रवाई तेज की जाएगी. चोरी की इस घटना से स्थानीय लोगों में आक्रोश है. वहीं पुलिस का कहना है कि घटना गंभीर है और जल्द ही पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है