जियोग्राफी व जियॉलोजी में भी पीएचडी के चार-चार सीटों पर होगा नामांकन

विश्वविद्यालय द्वारा पहले जारी अधिसूचना में इन दोनों विषयों को शामिल नहीं किया गया था, लिहाजा अब इनके लिए अलग से अधिसूचना जारी की गयी है.

By BINAY KUMAR | October 15, 2025 11:29 PM

दुमका. सिदो कान्हु मुर्मू विश्वविद्यालय ने बुधवार को भूगोल और भूविज्ञान विषयों में पीएचडी नामांकन के लिए नयी अधिसूचना जारी की है. दोनों विषयों में कुल चार-चार सीटों पर नामांकन के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. उल्लेखनीय है कि विश्वविद्यालय द्वारा पहले जारी अधिसूचना में इन दोनों विषयों को शामिल नहीं किया गया था, लिहाजा अब इनके लिए अलग से अधिसूचना जारी की गयी है. राजभवन के निर्देश पर इस बार विश्वविद्यालय ने पीएचडी प्रवेश परीक्षा आयोजित नहीं कराने का निर्णय लिया है. केवल वे अभ्यर्थी आवेदन कर सकेंगे जिन्होंने यूजीसी-नेट, जेआरएफ, नेट (पीएचडी कैटेगरी), गेट या जेट जैसी पात्रता परीक्षाओं को उत्तीर्ण किया हो. अभ्यर्थियों को ऑफलाइन मोड में आवेदन करना होगा. आवेदन पत्र विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर भरना होगा, जिसे या तो स्पीड पोस्ट के माध्यम से विश्वविद्यालय को भेजा जा सकता है या फिर विश्वविद्यालय के ओएसडी (पीएचडी) कार्यालय में सीधे जमा किया जा सकता है. आवेदन शुल्क सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए 2000 रुपये तथा एससी, एसटी और दिव्यांग वर्ग के लिए 1000 रुपये निर्धारित किया गया है. शुल्क का भुगतान चालान या डिमांड ड्राफ्ट के माध्यम से किया जा सकेगा.

ज्ञात हो कि पहले जारी विज्ञापन के तहत विश्वविद्यालय को विभिन्न विषयों में लगभग 460 आवेदन प्राप्त हुए हैं. इन आवेदनों की जांच विश्वविद्यालय स्तर पर जारी है. संभावना है कि दीपावली-छठ पूजा अवकाश के बाद योग्य अभ्यर्थियों की सूची विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जारी कर दी जाएगी. मानविकी और सामाजिक विज्ञान के विषयों में इस बार अभ्यर्थियों का प्रतिस्पर्धा स्तर अधिक देखा जा रहा है. प्रत्येक सीट पर दो से तीन गुना आवेदन प्राप्त हुए हैं. खास बात यह है कि संताल परगना क्षेत्र के छात्रों की बड़ी संख्या में आवेदन आए हैं.

महत्वपूर्ण तिथि :

ऑफलाइन आवेदन प्रारंभ – 15 अक्तूबर 2025आवेदन की अंतिम तिथि – 8 नवंबर 2025योग्य उम्मीदवारों की सूची का प्रकाशन – नवंबर का तीसरा सप्ताहसाक्षात्कार की तिथि – नवंबर का चौथा सप्ताह

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है