नगर निकाय चुनाव की तैयारी में जुटा प्रशासन
नगर परिषद दुमका में 21 वार्डों के लिए 42 मतदान केंद्र स्थापित हैं, जहां 40,739 मतदाता पंजीकृत हैं. इंडोर स्टेडियम डिस्पैच सेंटर, इंजीनियरिंग कॉलेज में स्ट्रांग रूम बनाया जायेगा.
दुमका. नगर निकाय चुनाव 2026 के सफल संचालन एवं राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुपालन हेतु विभिन्न कार्यों की प्रगति पर विस्तृत समीक्षा के लिए समाहरणालय सभागार में उपायुक्त अभिजीत सिन्हा की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गयी. उपायुक्त ने बताया कि नगर परिषद दुमका में 21 वार्डों के लिए 42 मतदान केंद्र स्थापित हैं, जहां 40,739 मतदाता पंजीकृत हैं. वहीं नगर पंचायत बासुकिनाथ में 12 वार्डों हेतु 19 मतदान केंद्र बनाए जाएंगे, जिनमें 14,254 मतदाता शामिल हैं. मतदान केंद्रों के वर्गीकरण की प्रक्रिया भी पूर्ण कर आयोग को भेज दी गयी है, जिसमें नगर परिषद दुमका के लिए सामान्य, संवेदनशील और अति संवेदनशील केंद्रों का वर्गीकरण तथा बासुकिनाथ के लिए सामान्य और संवेदनशील केंद्रों का निर्धारण शामिल हैं. उपायुक्त ने कहा कि मतदान केंद्रों पर रैंप, बिजली, बैठने की व्यवस्था, पेयजल सहित सभी मूलभूत सुविधाओं का भौतिक सत्यापन सुनिश्चित कर लें, ताकि निर्वाचन दिवस पर किसी भी मतदाता को असुविधा न हो. संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि वे सभी मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर प्रतिवेदन उपलब्ध कराएं. बैठक में उपायुक्त ने जानकारी दी कि दुमका इंजीनियरिंग कॉलेज में वज्रगृह स्थापित किया जाएगा. इसके लिए संबंधित पदाधिकारी स्थल का निरीक्षण कर आवश्यक तैयारी सुनिश्चित करें. इसके अतिरिक्त नगर निकाय क्षेत्रवार डिस्पैच की व्यवस्था पर भी चर्चा की गयी. नगर परिषद दुमका के लिए संभावित इनडोर स्टेडियम दुमका को डिस्पैच स्थल के रूप में चिह्नित किया गया. नगर पंचायत बासुकिनाथ के लिए जरमुंडी प्रखंड अंतर्गत उपयुक्त स्थल का चयन करने का निर्देश दिया गया. उपायुक्त ने सभी अधिकारियों को यह भी निर्देशित किया कि निर्वाचन संबंधी सभी कार्य निर्धारित समय-सीमा के भीतर पूर्ण किए जाएं, ताकि आगामी नगर निकाय चुनाव 2026 को शांतिपूर्ण, पारदर्शी एवं सफलतापूर्वक संपन्न कराया जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
