ड्यूटी छोड़ प्राइवेट प्रैक्टिस करने वाले डॉक्टरों पर होगी कार्रवाई: डॉ इरफान

नारायणपुर के भैयाडीह के पास हुए सड़क हादसे में विशाल यादव की मौत और उसके भाई की गंभीर हालत के बाद स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी पीड़ितों से मिलने पोस्ता गांव पहुँचे। मंत्री ने राज्य के अस्पतालों में लापरवाही बर्दाश्त न करने की कड़ी चेतावनी दी और डॉक्टरों को ड्यूटी पर रहने व प्राइवेट प्रैक्टिस बंद करने का निर्देश दिया। धनबाद के एसएनएमसीएच में मरीज की निगरानी के लिए विशेष मेडिकल टीम गठित करने और तत्काल उचित इलाज सुनिश्चित करने का आदेश दिया। मंत्री ने स्पष्ट किया कि अगर दुबारा लापरवाही हुई तो संबंधित डॉक्टरों को बिना नोटिस सस्पेंड किया जाएगा। स्वास्थ्य विभाग अब ज़ीरो टॉलरेंस नीति पर काम करेगा।

By UMESH KUMAR | November 16, 2025 7:15 PM

सड़क हादसे के पीड़ित परिजनों से मिले स्वास्थ्य मंत्री प्रतिनिधि, नारायणपुर. नारायणपुर थाना क्षेत्र के भैयाडीह के पास शनिवार देर शाम हुए भीषण सड़क हादसे के बाद स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी रविवार सुबह स्वयं पीड़ितों के गांव पोस्ता पहुंचे. हादसे में विशाल यादव की दर्दनाक मौत हो गयी, जबकि उसका भाई गंभीर हालत में धनबाद के एसएनएमसीएच में जीवन और मौत से जूझ रहा है. घटना की जानकारी मिलते ही स्वास्थ्य मंत्री ने गांव पहुंचते ही डॉ अंसारी ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि राज्य के अस्पतालों में लापरवाही किसी भी हालत में स्वीकार नहीं की जायेगी. उन्होंने डॉक्टरों को चेतावनी दी कि ड्यूटी छोड़ प्राइवेट प्रैक्टिस, बिल्कुल बर्दाश्त नहीं होगी. अब एक सेकेंड की ढिलाई भी बर्दाश्त नहीं की जायेगी. आपकी लापरवाही से विभाग की छवि धूमिल होती है और यह अब नहीं चलेगा. धनबाद एसएनएमसीएच प्रशासन को निर्देश देते हुए मंत्री ने आदेश दिया कि सुपरीटेंडेंट तुरंत आइसीयू पहुंचे और मरीज की स्थिति की निगरानी खुद करें. साथ ही एक विशेष मेडिकल टीम गठित करने का निर्देश दिया, ताकि इलाज में एक मिनट की भी देरी न हो. कहा कि, एसएनएसएमसीएच में सभी जरूरी सुविधाएं मौजूद है, तो इलाज भी उत्कृष्ट स्तर का होना चाहिए. मंत्री ने चेतावनी दी कि, दोबारा लापरवाही करने पर संबंधित डॉक्टर सीधे सस्पेंड होंगे, नोटिस भी नहीं मिलेगा. उन्होंने कहा कि सरकारी सेवा केवल वेतन लेने के लिए नहीं, बल्कि मरीजों की जान बचाने की जिम्मेदारी निभाने के लिए है. डॉ. अंसारी ने स्पष्ट किया कि अब स्वास्थ्य विभाग ज़ीरो टॉलरेंस मोड में काम करेगा और किसी भी प्रकार की लापरवाही पर कड़ी कार्रवाई तय है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है