जिन लापरवाह कर्मियों के कारण जिले की रैंकिंग नीचे जा रही, उन पर कार्रवाई : डीइओ

डीईओ भूतनाथ रजवार ने कहा कि राज्यस्तरीय सूचकांकों में दुमका जिला कई क्षेत्रों में काफी पीछे चल रहा है. इसको लेकर शिक्षा विभाग ने सख्त रुख अपना लिया है.

By BINAY KUMAR | October 8, 2025 10:51 PM

दुमका. राज्य स्तरीय शिक्षा रैंकिंग में लगातार पिछड़ रहे दुमका जिले को लेकर अब जिला शिक्षा विभाग ने सख्ती का संकेत दे दिया है. राजकीय मध्य विद्यालय कड़हरबिल में मंगलवार को जिला शिक्षा पदाधिकारी भूतनाथ रजवार और जिला शिक्षा अधीक्षक आशीष कुमार हेंब्रम की संयुक्त अध्यक्षता में जिले के सभी संकुल साधन सेवी, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी और प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारियों की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी. बैठक में स्पष्ट कहा गया कि जो संकुल साधन सेवी और पदाधिकारी काम में कोताही बरत रहे हैं, उन पर अब विभागीय कार्रवाई तय है. बैठक में रेल परीक्षा, निपुण विद्यालय, आधार व बैंक खाता अपडेट, छात्र एवं शिक्षक उपस्थिति, पाठ्यक्रम की प्रगति, प्रयास कार्यक्रम, हैबिटेशन मैपिंग, मध्याह्न भोजन योजना आदि प्रमुख बिंदुओं पर संकुल और प्रखंडवार विस्तार से समीक्षा की गयी. जिला शिक्षा पदाधिकारी भूतनाथ रजवार ने कहा कि राज्यस्तरीय सूचकों में दुमका जिला कई क्षेत्रों में काफी पीछे चल रहा है. कुछ संकुल साधनसेवी बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं. वहीं कुछ ऐसे भी हैं जो बार-बार चेतावनी के बावजूद सुधरने को तैयार नहीं हैं. ऐसे कर्मियों को चिह्नित कर सख्त कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने यह भी कहा कि यह बैठक औपचारिकता नहीं बल्कि जिले की रैंकिंग सुधारने की दिशा में निर्णायक कदम है. जिला शिक्षा अधीक्षक ने कहा कि सभी नामांकित छात्र-छात्राओं को मध्याह्न भोजन योजना में शामिल करना सुनिश्चित किया जाए. साथ ही उन्होंने निर्देश दिया कि अब एक भी विद्यालय पंचायत जन चेतना केंद्र से बाहर न रहे- शत-प्रतिशत संबद्धता अनिवार्य है. अतिरिक्त जिला कार्यक्रम पदाधिकारी देवेश कुमार सिन्हा ने कहा कि जिले की रैंकिंग अब केवल विभागीय ही नहीं बल्कि प्रखंड और संकुल स्तर पर कर्मियों की सक्रियता से तय होगी. सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी श्याम सुंदर मोदक ने बताया कि राज्य कार्यालय द्वारा 11 अक्टूबर तक हैबिटेशन मैपिंग का प्रतिवेदन मांगा गया है. सभी प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी को निर्देश दिया गया है कि सभी विद्यालयों के शिक्षक टोला टैगिंग कर अधिसूचना जारी करें. बैठक में सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी डॉली कुमारी ने मुख्यमंत्री स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार योजना एवं इको क्लब की समीक्षा की, जबकि रंजन डॉन ने निपुण विद्यालय योजना की प्रगति पर चर्चा की. सहायक कंप्यूटर प्रोग्रामर सुबोल चंद्र कपूर ने कहा कि आधार और बैंक खाता अद्यतन केवल सीआरपी की जिम्मेदारी नहीं है, बल्कि इसमें सभी शिक्षकों को सक्रिय भूमिका निभानी होगी. इस मौके पर प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी मुहम्मद जमाल, करुणा रानी मंडल, सभी प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी और संकुल साधन सेवी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे. विभाग ने एक सप्ताह के भीतर सभी सूचकों में सुधार लाने का लक्ष्य तय किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है