प्रमुख : हजारीबाग पुलिस ने 11.86 लाख गबन मामले में आरोपी को किया गिरफ्तार
छह साल से बासुकिनाथ में छूप कर रह रहा था. जरमुंडी पुलिस के सहयोग से हजारीबाग पुलिस ने बस स्टैंड स्थित होटल से गिरफ्तार कर अपने साथ ले गयी. बैंक अधिकारी की शिकायत पर हजारीबाग पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की थी. पुलिस छह साल से रवि शर्मा को खोज रही थी.
कार्रवाई. छह साल से बासुकिनाथ बस स्टैंड में होटल का कर रहा था संचालन लोहसिंघना थाने में दर्ज है केस, एटीएम की राशि लेकर हो गया था फरार प्रतिनिधि, बासुकिनाथ हजारीबाग पुलिस ने एटीएम में डाली जानी वाली राशि में से गबन करने के मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बासुकिनाथ बस स्टैंड से 11.86 लाख रुपये गबन मामले में आरोपी रवि शर्मा को गिरफ्तार किया है. पुलिस निरीक्षक श्यामानंद मंडल ने बताया कि उसके खिलाफ लोहसिंघना थाने में कांड संख्या-113/19 दर्ज है. वह शिबू कॉलोनी, रामगढ़ निवासी विनोद शर्मा का पुत्र है. लोहसिंगना थाने के सब इंसपेक्टर सत्यम कुमार ने बताया कि 20 जुलाई 2019 को एटीएम में राशि न डालकर इतनी बड़ी राशि के साथ कहीं गायब हो गया. छह साल से बासुकिनाथ में छूप कर रह रहा था. जरमुंडी पुलिस के सहयोग से हजारीबाग पुलिस ने बस स्टैंड स्थित होटल से गिरफ्तार कर अपने साथ ले गयी. बैंक अधिकारी की शिकायत पर हजारीबाग पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की थी. पुलिस छह साल से रवि शर्मा को खोज रही थी. पुलिस ने इसे फरार घोषित कर दिया था, लेकिन सूत्र से मिली जानकारी के आधार पर हजारीबाग लोहसिंघना पुलिस ने अभियुक्त को गिरफ्तार करने के लिए जरमुंडी पुलिस से संपर्क किया. पता चला की बासुकिनाथ बस स्टैंड के पास होटल चला रहा है. बस स्टैंड के पीछे किराया पर घर भी लिया हुआ है, जहां परिवार के साथ रहता है. यही स्थानीय लड़की से उसने शादी भी की है. हजारीबाग लोगसिंघना पुलिस ने रवि शर्मा को गिरफ्तार कर अपने साथ ले गयी. लोहसिंगना पुलिस उसे पुलिस अभिरक्षा में हजारीबाग ले गयी, जहां मंगलवार को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया. जहां न्यायालय के निर्देश पर उसे जेल भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
