एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने ममता बनर्जी का फूंका पुतला
मुर्शिदाबाद में हो रही हिंसक घटना का किया विरोध, सरकार के खिलाफ की नारेबाजी.
दुमका नगर. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद दुमका इकाई द्वारा बंगाल में हो रही हिंसक घटनाओं को लेकर शुक्रवार को तृणमूल नेत्री व पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी का पुतला दहन किया. नगर मंत्री अभिषेक गुप्ता ने कहा कि बंगाल में हिंसक रूप अपनाकर हिंदुओं को टारगेट कर हमला किया जा रहा है. मुर्शिदाबाद में हिंदुओं के घर, दुकान,मंदिर सब तोड़ फोड़ करके जला दिया जा रहा है. जिस तरह वहां हत्यायें हो रही है, वह तृणमूल सरकार की कट्टरवादी मानसिकता को दर्शाता है. साथ ही उन्होंने कहा कि वक़्फ़ बोर्ड की आड़ में कट्टर जिहादी मानसिकता वाले लोग जिस तरह से दंगा कर रहे हैं उससे साफ पता चलता हैं इनकी योजना बंगाल को बांग्लादेश बनाने की राह में ले जाना है. परिषद कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार से बंगाल में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की. जिला कार्यकारिणी पंकज यादव ने कहा ममता बनर्जी की सरकार शुरू से ही हिंदू विरोधी रही है और वक्फ बोर्ड कानून के आड़ में फिर हिन्दुओं को आग में झोंका जा रहा है. महिलाओं और बच्चियों के साथ दुर्व्यवहार किया जा रहा है. इस कारण हिंदू समुदाय के लोग पलायन होने पर मजबूर हो रहे हैं. जिला कार्यकारिणी सदस्य रॉकी कुमार पाल ने कहा कि पश्चिम बंगाल में आज जो हो रहा है, उसे सुन और देखकर हमारे आंखों में आंसू और खून के उबाल आ रहे हैं परंतु फिर भी ममता बनर्जी पत्थर सा हृदय बनाकर पत्थर फेंकने वालों को ही साथ दे रही है. पुतला दहन कार्यक्रम में मुख्य रूप से विभाग संगठन मंत्री हिमांशु दुबे, नगर मंत्री अभिषेक गुप्ता,कॉलेज अध्यक्ष अमन साह,विवेक धर,प्रिंस कुमार,अर्नब गोस्वामी,ऋतुराज रजक तथा अन्य सदस्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
