अभाविप नगर इकाई ने की छात्र हितैषी कार्यक्रमों पर चर्चा

नगर मंत्री संजय पाल ने कहा कि विद्यार्थी परिषद केवल संगठन नहीं, बल्कि छात्रों के सर्वांगीण व्यक्तित्व विकास का सशक्त माध्यम है.

By ANAND JASWAL | December 28, 2025 6:38 PM

प्रतिनिधि, काठीकुंड अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर इकाई की संगठनात्मक बैठक रविवार को नगर मंत्री संजय पाल के नेतृत्व में हुई. बैठक में संगठन की मजबूती, विस्तार तथा आगामी छात्र हितैषी कार्यक्रमों को लेकर विस्तृत चर्चा की गयी. नगर मंत्री संजय पाल ने कहा कि विद्यार्थी परिषद केवल संगठन नहीं, बल्कि छात्रों के सर्वांगीण व्यक्तित्व विकास का सशक्त माध्यम है. उन्होंने कहा कि विद्यार्थी परिषद छात्रों को ऐसा मंच प्रदान करती है, जहां से वे अपने चरित्र का निर्माण कर देश के जिम्मेदार और जागरूक नागरिक बनते हैं. उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे गांव-गांव और स्कूल-कॉलेजों तक पहुंचकर अधिक से अधिक छात्रों को राष्ट्रवादी विचारधारा से जोड़ें. बैठक के दौरान संगठन के आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा तय की गयी. इसमें स्थानीय शैक्षणिक समस्याओं के समाधान, सदस्यता अभियान को गति देने तथा सामाजिक सरोकारों से जुड़े मुद्दों पर प्रभावी आंदोलन चलाने का निर्णय लिया गया. बैठक का समापन कार्यालय मंत्री प्रह्लाद शर्मा के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ. मौके पर विभाग संयोजक संजय मड़ैया, काजल कुमारी, शोभा मरांडी, रमेश मंडल, नरेश मंडल, राज शर्मा, संदीप सेन, सुमित मंडल आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है